Post Views 751
April 19, 2021
अमेरिका फिर सिर उठा रहे दक्षिणपंथी नेता, खुलेआम नस्लवाद भड़काने लगे ट्रंप समर्थक
अमेरिका में इसी साल जनवरी में कैपिटॉल हिल (संसद भवन) पर हुए हमले के बाद बचाव की मुद्रा में आए धुर दक्षिणपंथी नेता अब फिर से सिर उठा रहे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के धुर दक्षिणपंथी नेताओं ने एक नए गुट अमेरिका फर्स्ट कॉकस के गठन का प्रयास शुरू कर दिया है।
इन दक्षिणपंथी नेताओं ने सात पेज का एक ड्राफ्ट जारी किया है। इसमें इस कॉकस का उद्देश्य अद्वितीय एंग्लो-सैक्सन राजनीतिक परंपरा को आगे बढ़ाना बताया गया है। एंग्लो-सैक्सन समुदाय अंग्रेजी भाषी-श्वेत मूलवासी समुदाय से संबंधित लोगों को कहा जाता है।
मीडिया में छपी रिपोर्टों के मुताबिक ये ड्राफ्ट रिपब्लिकन पार्टी के भीतर चर्चा के लिए बहुत से नेताओं को भेजा गया है। विश्लेषकों का कहना है कि पार्टी फिलहाल इस आकलन के दौर में है कि 2022 में होने वाले संसदीय चुनाव में क्या धुर दक्षिणपंथी रणनीति से लाभ होगा। इस बीच धुर दक्षिणपंथी गुट ने पार्टी को अपने एजेंडे पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है।
कॉकस के पीछे मारजोरी टेलर ग्रीन का हाथ!
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अमेरिका फर्स्ट कॉकस के गठन की कोशिश के पीछे मुख्य नेता मारजोरी टेलर ग्रीन हैं। ग्रीन ने कैपिटॉल हिल पर हमला करने वाले लोगों का समर्थन किया था। इसके लिए आज तक उन्होंने माफी नहीं मांगी है, लेकिन शनिवार को एक ट्वीट में ग्रीन ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इस गुट के गठन की पहल की है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के सदस्य मैट गेट्ज और पॉल गोसार इस कोशिश से साफ तौर पर जुड़े हुए हैं। गेट्ज ने सार्वजनिक बयान में कहा है कि वे इस कॉकस में शामिल होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved