For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 91537671
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: राजस्थान ललित कला अकादमी व सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच की ओर से होटल खादिम में आयोजित आर्ट प्रदर्शनी वरिष्ठ और उभरती महिला चित्रकारों का कुंभ बन गई। |  Ajmer Breaking News: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सोमवार को जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन आज विजयवर्गीय भवन केकड़ी में हुआ |  Ajmer Breaking News: चिरंजीवी योजना में भामाशाह ने दिया सहयोग,उपखण्ड अधिकारी मसूदा भरत राज गुर्जर द्वारा भामाशाह अशोक साहू पूर्व सरपंच सथाना का कार्यालय में साफा पहनकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मान |  Ajmer Breaking News: जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई, अटल जल भू-जल विभाग द्वारा अटल भू-जल योजना के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आईटी सेन्टर पंचायत समिति श्रीनगर के सभागार भवन में किया गया। |  Ajmer Breaking News: नगर निगम की ओर से 21 मार्च को नई चौपाटी पर विक्रम मेले का होगा भव्य आयोजन , रंगारंग कार्यक्रमों के संग बच्चे घुड़सवारी, ऊंटगाड़ी व स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाएंगे लुत्फ  |  Ajmer Breaking News: ! राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष हर सहाय यादव ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग की हितेषी सरकार है |  Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम मे पार्षदों व विधायक प्रत्याशियों की बिना सहमति से बनाए गए नेता प्रतिपक्ष के विरोध मे पार्षदों ने कार्रवाई नहीं होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना अलवरगेट ने मोबाईल लूट का आरोपी किया गिरफतार ,एक मोबाईल व लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद  |  Ajmer Breaking News: अजमेर में राजस्थान कैरम एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में टोंक के शाहरुख खान राजस्थान कैरम के नए चैंपियन बन गए हैं |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं  राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड ने कहा कि गहलोत सरकार के शासनकाल में धार्मिक स्थलों का विकास हुआ है ! | 

अंदाजे बयां: सच कहने का पास हुनर था, इसीलिए नेज़े पर सर था।

Post Views 521

April 18, 2021

चारों ओर था गहरा पानी, जिन आँखों में मेरा घर था।

सच कहने का पास हुनर था,
इसीलिए नेज़े पर सर था।
चारों ओर था गहरा पानी,
जिन आँखों में मेरा घर था।
सारे रस्ते बन्द पड़े थे,
नेकी का भी अजब सफऱ था।
ध्यान में तेरे डूबा था जब,
जाने तेरा ध्यान किधर था।
आग लगी थी जंगल में और,
मैं भी पेड़ सा खड़ा उधर था।
हवा रास्ते बता रही थी,
तेरी दुआ का ये भी असर था।
डूब रहा था तू साहिल पर,
जिस लम्हा मैं बीच भंवर था।
          सुरेन्द्र चतुर्वेदी


© Copyright Horizonhind 2023. All rights reserved