Post Views 831
April 12, 2021
बांग्लादेश जनरल एमएम नरवणे ने सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में की शिरकत
कार्यक्रम के दौरान सेना प्रमुख ने सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और सैन्य पर्यवेक्षकों से भी बातचीत की
भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कई देशों के सैन्य अभ्यास के इतर हुए सेना प्रमुखों के कॉन्क्लेव में रविवार को शिरकत की। पांच दिन के दौरे पर बांग्लादेश आए जनरल ने ‘वैश्विक संघर्षों की प्रकृति में बदलाव : संयुक्त राष्ट्र शांतिसैनिकों की भूमिका’ विषय पर अपनी बात भी रखी। यह जानकारी सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय (एडीजी पीआई) ने ट्वीट कर दी।
कार्यक्रम के दौरान सेना प्रमुख ने सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे देशों के वरिष्ठ अधिकारियों और सैन्य पर्यवेक्षकों से भी बातचीत की। शांति के अग्रदूत-2021 सैन्य अभ्यास 4 अप्रैल को शुरू हुआ था।
यह सैन्य अभ्यास बांग्लादेश के संस्थापक जनक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती और पाकिस्तान से बांग्लादेश के आजाद होने के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया गया। इस सैन्य अभ्यास में भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश की सेनाओं के साथ 30 सैनिकों के भारतीय टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, तुर्की, सऊदी अरब, कुवैत और सिंगापुर सैन्य पर्यवेक्षक के तौर पर शामिल हुए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved