Post Views 781
March 31, 2021
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के दौरान उसने 249 देशों और क्षेत्रों के तीन करोड़ लोगों को डिजिटल कौशल हासिल करने में मदद की। इनमें 30 लाख लोग अकेले भारत से हैं।
यह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी द्वारा जून में घोषित 2.5 करोड़ के लक्ष्य से अधिक है। माइक्रोसॉफ्ट ने बयान में कहा कि कंपनी वैश्विक स्तर पर 2,50,000 कंपनियों को 2021 में कौशल आधारित नियुक्ति में मदद की प्रतिबद्धता को पूरा कर रही है।
बयान में कहा गया है कि महामारी के दौरान बेरोजगार हुए कारखाना श्रमिकों, खुदरा क्षेत्र के सहायकों और ट्रक ड्राइवरों सहित लाखों लोग गिटहब, लिंक्डइन और माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं।
माइक्रोसॉफ्ट एशिया के अध्यक्ष अहमद मजहरी ने कहा, महामारी के बाद की दुनिया में कौशल नयी मुद्रा होगी। पिछले साल के दौरान हमने देखा है कि महामारी से दुनियाभर के लोग प्रभावित हुए। हमारा मानना है कि महामारी के बाद मजबूत होकर उबरने के लिए पुन:कौशल जरूरी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved