Post Views 841
March 30, 2021
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज से तीन हफ्ते बाद 90 फीसदी वयस्क लोग कोरोना वैक्सीन ले चुके होंगे। 90 फीसदी अमेरिकी 5 मील के के दायरे में ही वैक्सीन ले सकेंगे।
बाइडन ने कहा कि 19 अप्रैल तक 90 फीसदी अमेरिकी वयस्कों को कोरोना टीका लग जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर भी चेतावनी दी है।
बता दें कि 12 मार्च को 1.9 खरब डॉलर के कोविड-19 बिल यूएस सीनेट में पास होने के बाद बाइडन ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे। अपने 1.9 खरब डॉलर के कोरोना राहत पैकेज के पक्ष में जनमत बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सीधे जनता के बीच गए थे।
सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य इस पैकेज को पास कराने की राह में रुकावट बने हुए थे। इसे देखते हुए बाइडन ने विस्कोंसिन राज्य के मिलवाउकी शहर में जाकर एक टाउन हॉल (जन सभा) को संबोधित किया था और सीधे लोगों के सवालों के जवाब दिए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved