Post Views 761
March 27, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व के 30 नेताओं को आमंत्रित किया है। ये सम्मेलन 22 और 23 अप्रैल को व्हाइट हाउस में होगा।
बाइडन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को भी चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के जरिए अमेरिका को जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने में वैश्विक स्तर पर प्रयासों को धार देने में मदद मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि 22 और 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को विश्व के 40 नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजने का कार्य जारी है।
रूस और चीन से तनातनी के बीच बाइडन का ये फैसला बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में अमेरिका की दोनों देशों के बीच कड़वाहट काफी बढ़ गई है। ऐसे में अब देखना है कि पुतिन और जिनपिंग का बाइडन की पेशकश पर क्या रुख रहता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved