For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102462958
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: अपनों के साथ, अपनों के बीच- जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा |  Ajmer Breaking News: नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: अजमेर मण्डल पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस, विश्व विरासत दिवस पर अजमेर मंडल की विरासत की साक्षी हेरिटेज ट्रेन  "वैली क्वीन"  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में होटल से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, रिवाल्वर और 6 जिंदा राउंड जब्त |  Ajmer Breaking News: पुष्कर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंककर ईडी की कार्यवाही का जताया विरोध |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध- राठौड़ |  Ajmer Breaking News: आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश करने के बाद देशभर में कांग्रेस दवाब बनाने के लिए ईडी अधिकारियों के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन, | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: मतुआ समुदाय से मिले पीएम मोदी, बोले- कई साल से आना चाहता था ओरकांडी, आज पूरी हुई इच्छा

Post Views 831

March 27, 2021

पीएम मोदी का आज बांग्लादेश दौरे का दूसरा दिन

पीएम मोदी का आज बांग्लादेश दौरे का दूसरा दिन है। आज पीएम दक्षिणपश्चिमी शतखिरा और गोपालगंज में जशोरेश्वरी और ओरकांडी मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। वह ईश्वर गांव पहुंचेंगे और यहां जशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। आपको बता दें कि यह 51 शक्ति पीठों में से एक है। 




जशोरेश्वरी काली मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है। अपने कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे। वह उस स्थान पर जाने वाले पहले गणमान्य भारतीय होंगे।




पीएम मोदी का आज बांग्लादेश दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर में दर्शन किए और मां काली को सोने-चांदी का मुकुट चढ़ाया। इसके बाद पीएम मोदी शेख मुजीब उर रहमान स्मारक पहुंचे और महानायक को श्रद्धांजलि दी।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने मतुआ समुदाय के मंदिर के दर्शन किए और समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव हर्षवर्धन मौजूद थे। 





प्रधानमंत्री मोदी ने ओरकांडी में मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और भारत सरकार द्वारा यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा। ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है।




प्रधानमंत्री मोदी आज ने बांग्लादेश दौर के दूसरे दिन ओरकांडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि ओरकांडी में श्री श्री हरिशचंद्र ठाकुर का हुआ था जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी ने मतुआ समुदाय के मंदिर में पूजा ऐसे समय में की है,




जब पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव हो रहे हैं। बंगाल में इस समुदाय के लगभग दो करोड़ लोग रहते हैं और वहां की 70 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं का सीधा असर पड़ता है। 




ओरकांडी मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने यहां आने की इच्छा बहुत पहले प्रकट की थी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे रिश्ता मन से मन का और जन से जन का है।





प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ठाकुर परिवार का प्यार हमेशा मिलता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि भारत और बांग्लादेश दुनिया में स्थिरता चाहते हैं। 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काली मंदिर के दर्शन करने के बाद ओरकांडी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री मोदी मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख मुजीब उर रहमान स्मारक पहुंचकर महानायक को श्रद्धांजलि दी और साथ ही वहां रखी विजिटर बुक में एक संदेश भी लिखा। इस विजिटर बुक में संदेश लिखकर पीएम मोदी ने अपने हस्ताक्षर भी किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने वहां पौधारोपण भी किया।




प्रधानमंत्री मोदी जशोरेश्वरी काली मंदिर की पूजा करने के बाद शेख मुजीब उर रहमान स्मारक पहुंचे और इस महानायक को श्रद्धांजलि दी। तुंगीपारा में बंगबंधु संग्रहालय में प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मुजीब उर रहमान को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी वहां मौजूद रहीं।




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश के प्रसिद्ध जशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन किए और मां काली की पूजा की। आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने मां काली को सोने और चांदी का मुकुट चढ़ाया, जो कि हाथ से बना हुआ है।




एक पारंपरिक कलाकार ने मां काली के लिए ये मुकुट तैयार किया था, इसे बनाने में तीन हफ्तों का समय लगा। प्रधानमंत्री ने विधि-विधान से मां काली की पूजा अर्चना की। उन्होंने मां काली को एक मुकुट, साड़ी व अन्य पूजन सामग्रियां भी अर्पित की और अंत में मंदिर की परिक्रमा भी की।





पीएम मोदी ने कहा कि जब यहां मां काली की पूजा का मेला लगता है तो बहुत बड़ी तादाद में भक्त आते हैं जिनमें सीमापार के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। उन्होंने यहां एक सामुदायिक केंद्र के निर्माण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि भारत सरकार यहां इसके निर्माण का कार्य करेगी ताकि जब काली पूजा के समय लोग यहां आएं तो यह उनके उपयोग में आए।




आपदा के समय भी यह काम आए। उन्होंने कहा, भारत सरकार यहां पर निर्माण कार्य कराएगी। इसके लिए बांग्लादेश सरकार ने शुभकामनाएं प्रकट की है। इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।




जशोरेश्वरी काली मंदिर की पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां काली के चरणों में आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि मैंने मां काली से कामना की है कि पूरे विश्व को कोरोना से मुक्ति मिले।




उन्होंने आगे कहा कि मेरी कोशिश रहती है कि 51 शक्तिपीठों का दर्शन करने का मौका मिले, तो जरूर करूं। प्रधानमंत्री ने सर्वे भवंतु सुखिन:के मंत्र का उल्लेख किया और वसुधैव कुटुम्बकमको भारतीय संस्कृति की विरासत बताते हुए कहा, हम पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं।




प्रधानमंत्री मोदी ने जशोरेश्वरी काली मंदिर की पूजा अर्चना की और अब वो मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का मतुआ समुदाय से मिलना पश्चिम बंगाल के चुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है। बंगाल की 70 विधानसभा सीट पर इस समुदाय के मतदाताओं का असर पड़ता है। 





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जशोरेश्वरी काली मंदिर के दर्शन के लिए वहां पहुंच गए हैं। पीएम मोदी प्रसिद्ध काली मंदिर की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। बता दें कि ये मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। सतखीरा जिले के ईश्वरीपुर में जशोरेश्वरी काली मंदिर स्थित है और बंगाल के चुनाव के दौरान इस पूजा को काफी अहम माना जा रहा है। 





11-12 मई प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के दौरे पर थे और 12 मई की सुबह वो पशुपतिनाथ के दर्शन करने पहुंच गए थे। जिस समय उनके दर्शन की तस्वीरें टीवी पर आ रही थीं, उसी समय कर्नाटक में चुनाव हो रहे थे। इसके अलावा 19 मई 2019 को पीएम मोदी केदारनाथ की गुफा में ध्यान लगा रहे थे, उस वक्त भी कई राज्यों में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के वोट डाले जा रहे थे। 




कुल अनुसूचित जाति आबादी का 20 फीसदी हिस्सा मतुआ समुदाय के लोग हैं। बंगाल की 70 विधानसभा सीटों पर इनका सीधा असर पड़ता है। साल 2009 से पहले मतुआ समुदाय के लोग लेफ्ट के समर्थक माने जाते थे लेकिन 2009 के बाद ये लोग टीएमसी की ओर मुड़ गए। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद इस समुदाय के लोगों का वोट भाजपा की ओर मुड़ गया।




आजादी के समय इस समय के कई लोग पश्चिम बंगाल में आकर बस गए थे। 2011 की जनगणना के अनुसार पश्चिम बंगाल में इस समुदाय की आबादी दो करोड़ के आस-पास है। बता दें कि ज्यादातर मतुआ आबादी उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नादिया, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी, कूचबिहार और बर्धमान जिलों में फैली है। 





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांग्लादेश के दूसरे दिन के दौरे पर है। आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात पश्चिम बंगाल के मायनों में काफी अहम मानी जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस समुदाय से आज पीएम मोदी मिलने जा रहे हैं उनका बंगाल की 70 विधानसभा सीटों पर असर है और सबसे खास बात यह है कि आज इनमें से कई सीटों पर मतदान भी है। 





शुक्रवार की शाम को पीएम मोदी ने ढाका में बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस पर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। नेशनल परेड स्क्वायर से पीएम मोदी ने संबोधन दिया। यहां उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान को साल 2020 के गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा।




रहमान की छोटी बेटी शेख रेहाना ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पीएम ने मुक्ति युद्ध में शामिल जवानों को नमन किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में न्योता देने के लिए बांग्लादेश को धन्यवाद कहते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंध मजबूत हो रहे हैं।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved