Post Views 761
March 24, 2021
ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने 14 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी प्रदर्शनकारी किल द बिल कानून का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि करीब 200 लोग शंतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इनमें से कुछ लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने लगे जिसके बाद कार्रवाई करने की जरूरत पड़ी।
बता दें कि सरकार के एक विधेयक के विरोध में दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर में रविवार को निकाली गई रैली में हिंसा भड़कने पर दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। किल द बिल नाम की रैली के दौरान एक पुलिस थाने पर हमला हुआ और कम से कम दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई।
वहीं स्थानीय एवन और समरसेट पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कुछ प्रदर्शनकारियों की वजह से हिंसक उपद्रव में बदल गया। पुलिस अधिकारी विल व्हाइट ने कहा कि पुलिस अधिकारियों पर हमला किया गया जिससे वे घायल हो गए। पुलिस बल ने बताया कि पुलिस के कम से कम दो वाहनों को आग लगा दी गई।
यह विधेयक प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित है। इसमें किसी भी तरह के प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस को और अधिक ताकत और छूट दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved