Post Views 771
February 26, 2021
अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने खुलासा किया कि उन्हें मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद मामूली साइड इफेक्ट हुआ था। हैरिस ने 26 जनवरी को दूसरी डोज ली थी और पहला टीका उन्हें दिसंबर में लगा था।
कमला हैरिस वैक्सीन वितरण कार्यक्रम में पहुंची थीं, वहीं उन्होंने बताया कि पहली खुराक लेने के बाद में बिल्कुल ठीक थी। लेकिन दूसरी खुराक के बाद मुझे लगा कि मैं ठीक रहूंगी। सुबह जल्दी उठी और काम पर चली गईं और फिर दोपहर के बाद ऐसा लगा कि चक्कर सा आ रहा है। ऐसा मुझे एक दिन लगा और फिर में ठीक रही।
हैरिस दक्षिण-पूर्व वाशिंगटन डी.सी. के एक सुपरमार्केट में वैक्सीन वितरण कार्यक्रम में आईं थीं, जहां लोग कोरोना का टीका ले रहे थे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मुश्किलों से गुजर रहे समुदायों को वैक्सीन पहुंच रही है या नहीं।
उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने सार्वजनिक तौर पर कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। दूसरी खुराक कमला ने 26 जनवरी को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ली थी। राष्ट्रपति जो बाइडन भी कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं लेकिन उनके साइड इफेक्ट की कोई बात सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि हैरिस से पहले राष्ट्रपति बाइडन ने भी लाइव टीवी पर कोरोना का टीका लगवाया था। इस दौरान जो बाइडन ने कहा था कि वो अमेरिका के नागरिकों को बताना चाहते हैं कि ये वैक्सीन उनके लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही कमला हैरिस ने कहा था कि वैक्सीन से दर्द नहीं होता यह वैक्सीन आपका जीवन बचाएगी।
वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 29,035,694 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस खतरनाक वायरस से अब तक 520,367 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,404,111 है। अभी कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर में लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved