For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102935196
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में क्षत्रिय (राजपूत) सामूहिक विवाह समिति की ओर से अक्षया तृतीया के मौके पर आज जयमल कोट में समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन |  Ajmer Breaking News: किशनगढ़ से आए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, आईजी, और एसपी को सौंपा ज्ञापन |  Ajmer Breaking News: अजमेर में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 11 लाख की ऑनलाइन ठगी, साइबर थाने में मामला दर्ज |  Ajmer Breaking News: , भगवान परशुराम सर्कल स्थित भगवान परशुराम जी मंदिर पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। |  Ajmer Breaking News: मंगलवार देर रात पालरा इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, |  Ajmer Breaking News: अक्षय तृतीया के मौके पर संस्था के जागरूकता अभियानों द्वारा रूकवाए पांच बाल विवाह |  Ajmer Breaking News: भगवान परशुराम संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श-श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: वासुदेव देवनानी के निवास पर नामदेव समाज द्वारा स्वागत व अभिनन्दन |  Ajmer Breaking News: कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमलें को लेकर  को पुष्कर पुलिस थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।  |  Ajmer Breaking News: भैरव धाम राजगढ़ पर चढाया 15,551 फिट का साफा | 

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका - जो बाइडन ने ट्रंप की एक और नीति पलटी

Post Views 841

February 21, 2021

पश्चिमी देशों के गठबंधन में अमेरिका ने की वापसी

राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बदली गई कई नीतियों को पलटकर उन पर पुन: वापसी का संकल्प लिया है। बाइडन ने शनिवार को घोषणा की कि ट्रांस अटलांटिक गठबंधन में अमेरिका की वापसी हो चुकी है। इस गठबंधन में शामिल पश्चिमी देशों के समूह ने उनकी घोषणा का जोरदार स्वागत किया है।





वार्षिक म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए बाइडन ने ईरान के साथ परमाणु समझौते में अमेरिका के फिर से शामिल होने, चीन-रूस द्वारा पेश आर्थिक व सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और कोरोना वायरस से हुए नुकसान की भरपाई जैसे मुद्दे भी उठाए।





बाइडन ने कहा है कि वह अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों के साथ रिश्तों को और मजबूत करेंगे। उन्होंने पूर्ववर्ती ट्रंप का नाम लिए बिना गठबंधन को फिर से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जिसका सदस्य देशों ने जोरदार स्वागत किया।





बाइडन ने कहा, मैं जानता हूं कि पिछले कुछ साल में अटलांटिक महासागर के पार के देशों के साथ रिश्ते काफी खिंचाव भरे रहे। लेकिन अमेरिका अब दोबारा यूरोप के साथ प्रतिबद्धता जताना चाहता है, आपसे मशविरा करना चाहता है।






राष्ट्रपति जो बाइडन ने डिजिटल तरीके से आयोजित सात औद्योगिक देशों के समूह की बैठक में भागीदारी पर पश्चिमी देशों के गठबंधन के साथ दोबारा लौटने की घोषणा का यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल ने स्वागत किया।





वहीं, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि अमेरिका-यूरोप के बीच अब भी कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं। जैसे यूरोप चीन की आर्थिक महत्वाकांक्षा को बड़ा नहीं मानता जबकि अमेरिका के लिए यह अहम मुद्दा है। इसी तरह रूस को लेकर भी अमेरिका-यूरोप में मतभेद हैं।





अफगानिस्तान से सैन्य वापसी पर भी अमेरिका ने कहा है कि वह जल्दबाजी में उनकी वापसी नहीं करेगा। अमेरिकी रक्षामंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि युद्ध से तबाह देश में हिंसा की घटनाएं कम होनी चाहिए। उन्होंने वार्ता में और प्रगति की जरूरत बताई।






बता दें कि अमेरिका और तालिबान फरवरी 2020 में एक शांति समझौते पर पहुंचे थे जिसके तहत सभी विदेशी सैनिकों की वापसी होनी थी। ऑस्टिन ने कहा, अमेरिका हड़बड़ी में या अव्यवस्थित तौर पर अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी नहीं करेगा और ना ही गठबंधन की प्रतिष्ठा पर आंच आने देगा। फिलहाल सैनिकों की वापसी को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved