Post Views 891
February 20, 2021
राष्ट्रपति का पद जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का प्लाजा 3000 डायनामाइट की मदद से धराशायी कर दिया गया है। इसे पिछले साल जून में अटलांटिक शहर के मेयर मार्टी स्मॉल ने कमजोर होने के चलते गिराने का आदेश दिया था।
यह 34 मंजिला प्लाजा अपने कसीनो के लिए जाना जाता रहा है। इस इमारत को उड़ाए जाने का नजारा कई टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में दिखाया गया।
1984 में खोले गए इस प्लाजा को 2014 में इसे बंद कर दिया गया था। कई तूफानों की वजह से इस इमारत का बाहरी हिस्सा जर्जर हो गया था जब इस इमारत को जमींदोज किया जा रहा था तब यहां न सिर्फ सैंकड़ों लोग मौजूद थे बल्कि इसका लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया।
इस विशाल इमारत को ढहने में 20 सेकंड से भी कम समय लगा। बुधवार सुबह 9 बजे के आसपास बिल्डिंग में एक के बाद एक लगातार कई विस्फोट किए गए जिसने पूरी इमारत को हिला दिया। अटलांटिक शहर के मेयर का कहना है कि इमारत गिरने के बाद इसका मलबा ही 8 मंजिला ऊंचा है और इसे हटाने में जून तक का समय लगेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved