Post Views 831
February 14, 2021
कोरोना दुनिया में अमेरिका में वायरस के नए वैरिएंट के करीब 1000 मामले मिले,
जापान ने अपनी पहली वैक्सीन को अप्रूव किया
अमेरिका के 44 राज्यों में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के करीब 1000 मामले सामने आ चुके हैं। US सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, सबसे ज्यादा 981 मामले ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन के हैं। इसके अलावा 13 मामले साउथ अफ्रीका और 3 मामले ब्राजील वाले वैरिएंट के हैं।
जापान ने रविवार को अपनी पहली कोरोना वैक्सीन को अप्रूव कर दिया। साथ ही कहा कि कुछ दिनों में देश में वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। हालांकि, जापान इस मामले में अमेरिका समेत दूसरे देशों से कई महीने पीछे है।
जापान की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि इससे पहले उसने फाइजर की वैक्सीन को मंजूरी दी थी। शुक्रवार को एक सरकारी पैनल की ओर से पुष्टि किए जाने के बाद स्वदेशी वैक्सीन का ऐलान किया गया। क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल रिजल्ट से पता चला है कि वैक्सीन ने विदेशों में किए गए टेस्ट में एक जैसी एफिकेसी दिखाई है।
अब तक 10.9 करोड़ केस
दुनिया में अभी 10.9 करोड़ केस हैं। अब तक महामारी से कुल 24.05 लाख लोगों की जान जा चुकी है। अच्छी बात ये कि 8.11 करोड़ मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में शनिवार को कुल 86,275 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 2272 लोगों की मौत हो गईं। यहां अब तक 2.81 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1.81 करोड़ लोग रिकवर हुए हैं। 4.96 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीं, फ्रांस में शनिवार को कोरोना के 21,231 नए मामले सामने आए और 199 लोगों की मौत भी हुई। यहां अब तक 81,647 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके है, जो ब्रिटेन और इटली के बाद यूरोप में तीसरे पायदान पर है। पिछले 7 दिनों में कोरोना से 10,037 नए मरीज अस्पतालों में एडमिट हुए हैं, जिनमें से 1,795 मरीजों को ICU में भर्ती कराया गया है।
फ्रांस में 28.88 लाख लोगों का वैक्सीनेशन
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 28 लाख 88 हजार 430 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि इनमें से 6 लाख 39 हजार 899 लोगों को इसके दो टीके लग चुके हैं। फ्रांस का लक्ष्य मई के अंत तक अपने यहां के 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना है और सभी वयस्कों का टीकाकरण अगस्त के अंत तक किए जाने का लक्ष्य बनाया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved