Post Views 841
February 12, 2021
विश्व में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 10.79 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है वहीं अब तक 23.67 लाख लोगों ने इस महामारी से अपनी जानें भी गंवा दी हैं। इस बीच, कोरोना के नए स्वरूपों के विकास को लेकर दुनिया भर में चिंता जताई जा रही है। इसी संबंध में दवा निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि वह टीके को वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कारगर बनाने पर काम कर रहे हैं।
एस्ट्राजेनेका ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कोविड-19 टीके को वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कारगर बनाने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मिलकर काम कर रही है। दवा निर्माता कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ व्यापक इस्तेमाल के लिए आए टीकों में से एक टीका विकसित करने के लिए ऑक्सफोर्ड के साथ काम किया।
कंपनी ने कहा, वह नए टीके को बड़ी मात्रा में कम समय में उत्पादन की उम्मीद कर रहा है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि चौथी तिमाही में उसकी शुद्ध आय एक साल पहले की समान तिमाही में 31.3 करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.01 अरब डॉलर हो गई है। वहीं दवाओं की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 7.41 अरब डॉलर हो गई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved