Post Views 741
February 6, 2021
वर्ल्ड हैप्पीनेस की साल 2018 की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड दुनिया के खुशहाल देशों में से एक है। उत्तरी यूरोप में बसे इस देश में इन दिनों काफी बर्फबारी हो रही है। इस कारण यहां के लोगों को कहीं पर भी आने-जाने में असुविधा भी होती है।
इससे उनका काम भी काफी प्रभावित हो रहा है। इस समस्या से निजात पाने के लिए देश के लहती शहर में एक अनोखी पहल की गई है, जिससे वाकई लोगों को राहत मिली है। दरअसल, फिनलैंड के लहती में स्की शेयरिंग सेवा शुरू की गई है।
स्की बर्फ पर चलने वाला उपकरण होता है, जिसका इस्तेमाल इन दिनों लहती के लोग अपने काम की जगह पर आने-जाने के लिए कर रहे हैं। इसके लिए जगह-जगह पर स्की स्टैंड बनाया गया है। ऐसे में लोग अपने नजदीकी स्की स्टैंड से इसे उठाकर काम पर जाते हैं और बाद में इसे वापस स्टैंड पर छोड़ जाते हैं। बताया जा रहा है कि दुनिया में इस तरह का यह पहला प्रयोग है।
इस परियोजना की मैनेजर एना हटन का कहना है कि कुछ नया करने की चाहत के तहत शहर में एक से दूसरी जगह पर आने-जाने के लिए टिकाऊ साधन पर विचार किया गया, जिसके बाद यह आइडिया मिला। उन्होंने कहा कि स्की सेवा के जरिये सफर करने से लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ में इससे बर्फबारी के दौरान उन्हें सस्ती और टिकाऊ सेवा भी मिल रही है।
एना हटन ने कहा, इस परियोजना से हमें दो मोर्चों पर राहत मिलेगी। पहली यातायात में आसानी और दूसरी कार्बन उत्सर्जन कम से करने की दिशा में कामयाबी। बताया जा रहा है कि फिलहाल स्की सेवा अस्थाई है। गौरतलब है कि लहती इस तरह के तमाम अनूठे प्रयोग करता रहता है, जिस कारण इस शहर को पिछले साल यूरोप की ग्रीन कैपिटल ऑफ द ईयर (ऐसा शहर जहां वातावरण में जहरीली गैसें सबसे कम हैं) का सम्मान मिला था।
वहीं शहर के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वह इस सेवा के शुरू होने बाद बर्फबारी के दौर में कार का इस्तेमाल न करें। उन्होंने कहा कि स्कीइंग भी साइकिलिंग जितनी ही आसान है। थोड़े से अभ्यास के बाद दफ्तर पहुंचने का यह रोमांचकारी साधन बन सकता है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved