Post Views 771
February 5, 2021
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10.49 करोड़ के पार हो गई है जबकि मरने वालों की तादाद 22.80 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह गरीब देशों के लिए न्यायसंगत तरीके से टीका मुहैया कराएगा। उसने घोषणा की है कि विश्व के करीब 145 देशों में यह पहल की जाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इस साल मार्च से यह अभियान शुरू किया जाएगा जो जुलाई तक सतत जारी रहेगा। संगठन के मुताबिक, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीके का वितरण बिना भेदभाव के तेजी के साथ किया जा सके। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि जून तक टीका आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।
बता दें कि विश्व में महामारियों की रोकथाम के लिए चलने वाले टीकाकरण में यूनीसेफ या संयुक्त राष्ट्र बाल कोष एक बड़ी भूमिका अदा करता रहा है। यूनीसेफ ने डब्ल्यूएचओ की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पहली बार टीके की खरीद इतने बड़े पैमाने पर हो रही है।
खाड़ी अरब देशों ने बृहस्पतिवार को पूरे क्षेत्र में दोबारा फैलने वाले कोरोना वायरस को लेकर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। सऊदी अरब में, जहां अधिकारियों ने पहले ही अमेरिका सहित 20 देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं उसने अब सभी शादियों और पार्टियों को निलंबित करने का भी आदेश दिया है।
उधर, कुवैत ने भी विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यहां सिर्फ देश के भीतर करीबी रिश्तेदारों को ही प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। उनके अलावा देश में आने वाले सभी लोगों को पहले क्वारंटीन में रहना होगा।
सऊदी अरब ने 10 दिनों के लिए सभी शॉपिंग मॉल, जिम आदि बंद कर दिए हैं। यहां कब्रिस्तानों को यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया कि उनके बीच 100 मीटर की दूरी के साथ कब्रों का अंतिम संस्कार हो।
कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन में आए नए स्ट्रेन से अभी मुसीबत कम नहीं हुई हैं। अब ब्रिटेन में नए वैरिएंट की जांच के लिए घर-घर जाकर परीक्षण शुरू हो गया है। लॉकडाउन के बीच दक्षिण अफ्रीका से आए नए वैरिएंट ने यहां पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ा दी है।
इससे छुटकारे के लिए मोबाइल टेस्टिंग वैन के जरिए सघन सघन परीक्षण जारी हैं। एक दिन में यहां पर नए वैरिएंट के 105 मामले सामने आए हैं।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved