Post Views 811
February 2, 2021
अमेरिका के पूर्वोत्तर में तटवर्ती इलाकों की तरफ जबरदस्त बर्फीला तूफान बढ़ रहा है। इससे मंगलवार (भारतीय समयानुसार) तक पूर्वी पेनसिल्वेनिया, उत्तरी न्यूजर्सी और दक्षिणी न्यूयॉर्क के बड़े हिस्से इससे प्रभावित होंगे। राष्ट्रीय मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सोमवार से ही पूर्वोत्तर में बर्फबारी शुरू हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि न्यूयॉर्क, बोस्टन और पूर्वोत्तर के कई इलाके इस तूफान के चलते करीब दो फुट मोटी बर्फ की चादर से ढंक सकते हैं। यह एक बेहद शक्तिशाली बर्फीला तूफान है जिसमें दक्षिणी न्यूयॉर्क और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में 20 इंच से ज्यादा बर्फबारी हो सकती है।
इस तूफान के कारण न्यूयॉर्क में जनजीवन ठप पड़ सकता है। ऐसे में यहां सोमवार को स्कूल बंद रहने की घोषणा कर दी गई है और कोरोना टीकाकरण का काम भी प्रभावित हुआ है।
न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी. ब्लासियो ने सोमवार को स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद करने की घोषणा की है। साथ ही बताया कि अधिकारी कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को भी रिशेड्यूल कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पूर्वोत्तर में यात्रा करने लायक स्थिति नहीं होने की उम्मीद है। मंगलवार तक 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। तूफान धीरे-धीरे मंगलवार देर रात को उत्तरी न्यू इंग्लैंड की ओर बढ़ जाएगा और बुधवार को कमजोर पड़ जाएगा। कई क्षेत्रों में 2 इंच से अधिक बर्फ के साथ यह तूफान वाशिंगटन डीसी से टकराया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved