Post Views 881
January 29, 2021
ब्रिटेन की होटल यूनियनों ने चेतावनी दी है कि दूसरे देशों में जहां अभी भी कोरोना ज्यादा है, वहां से आने वाले यात्रियों से होटल कर्मियों को ज्यादा खतरा है। उन्होंने मांग की है कि रेड लिस्ट देशों से ब्रिटेन पहुंचने वाले नागरिकों को दस दिनों के लिए पृथकवास में रखा जाए।
वहीं यूनियन चाहती है कि सरकार होटल कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित सुरक्षा उपाय करे, जिससे कर्मचारियों को कोरोना का खतरा न हो। यूनियनों का कहना है कि दूसरे देशो से आने वाले यात्रियों से होटल कर्मी डरते हैं।
यूनियन चाहती हैं कि यूके में आने वाले सभी यात्रियों को उचित सुरक्षा उपायों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाए। साथ ही यूनियन ने अपने सदस्यों को स्वास्थ्य और सुरक्षा के किसी भी उल्लंघन की रिपोर्ट करने और चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया है।
आपको बता दें, ब्रिटेन से निकला नया कोरोना स्ट्रेन अब तक 70 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ ने ब्रिटेन में पिछले माह पाए गए कोविड-19 के नए स्वरूप (वैरिएंट) को काफी खतरनाक बताया था।
डब्ल्यूएचओ ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा है कि यह वायरस ज्यादा घातक है क्योंकि पुराने वायरस के बजाय यह काफी तेजी से फैलता है। हालांकि संगठन ने बताया कि दुनिया में संक्रमण के मामले पहले के मुकाबले 15 फीसदी कम हुए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved