Post Views 761
January 26, 2021
दुबई में अगले साल दीपावली के अवसर पर एक नए हिंदू मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने की उम्मीद है। मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी दी गई। इस मंदिर का निर्माण जेबेल अली में स्थित गुरु नानक दरबार के पास हो रहा है। यह मंदिर बुर्ज दुबई के सउक बनियास में सिंधी गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है।
सिंधी गुरु दरबार मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। पिछले साल फरवरी में खलीज टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार 25,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनने वाले मंदिर की लागत लगभग साढ़े सात करोड़ दिरहम या 1,48,86,24,396 रुपये है। पिछले साल फरवरी में मंदिर का शिलान्यास किया गया था।
सिंधी गुरु दरबार मंदिर के न्यासियों में से एक भारतीय उद्योगपति राजू श्रॉफ ने रविवार को कहा कि मंदिर के ढांचे के नीचे का हिस्सा बन चुका है। खलीज टाइम्स के अनुसार श्रॉफ ने कहा, अभी तक ढांचे के नीचे भूमिगत तल प्रथम और द्वितीय का काम पूरा हो चुका है। हम 2022 में दिवाली पर इसे खोलने की तैयारी कर रहे हैं।
राजू श्रॉफ ने आगे कहा, एक बार मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद कई चर्च, सिख गुरु नानक दरबार और एक हिंदू मंदिर एक ही स्थान पर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इ, नए बन रहे मंदिर में 11 हिंदू देवता होंगे। उन्होंने बताया कि नए बन रहे इस मंदिर की वास्तुकला में लोगों को अरबी झलक भी देखने को मिलेगी।
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मंदिर के ढांचे का निर्माण 25,000 स्क्वॉयर फुट क्षेत्रफल में होना है, जबकि पूरा परिसर 75,000 स्क्वॉयर फुट के विस्तृत क्षेत्रफल में फैला होगा। रिपोर्ट के अनुसार इ, मंदिर के ढांचे में दो बेसमेंट होंगे। इसमें एक आधार तल (ग्राउंड फ्लोर) होगा और एक प्रथम तल (फर्स्ट फ्लोर) होगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved