Post Views 781
January 13, 2021
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की राजधानी वाशिंगटन डीसी में 11 से 24 जनवरी तक आपातकाल घोषित कर दिया है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस के मुताबिक, 20 जनवरी को जो बाइडन के 59वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण को बाधित करने की संभावना खत्म करने के लिए आपातकाल लगाया गया है।
हालांकि माना जा रहा है कि यह आपातकाल ट्रंप समर्थकों की तरफ से अमेरिकी संसद भवन कैपिटल बिल्डिंग में की गई हिंसा के सिलसिले में राष्ट्रपति के खिलाफ पेश महाभियोग को ध्यान में रखकर भी लगाया गया है। महाभियोग प्रस्ताव पर बुधवार को मतदान होना है।
बता दें कि एफबीआई ने अमेरिका के सभी 50 राज्यों की राजधानियों में और यूएस नेशनल गार्ड ब्यूरो ने अगले सप्ताह शपथ ग्रहण से पहले और समारोह के दौरान दंगे भड़कने की चेतावनी दी है। हालांकि पिछले बुधवार को हुई हिंसा के बाद वाशिंगटन डीसी की मेयर मुरियल बाउजर ने पहले ही 15 दिनों के आपातकाल की घोषणा कर दी है।
लेकिन व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति की तरफ से आपातकाल घोषित करते हुए कहा, आपातकाल की घोषणा के बाद गृह मंत्रालय और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (फेमा) को स्थानीय अधिकारियों के साथ आवश्यकतानुसार समन्वय करने की अनुमति मिल गई है।
फेमा को आपातकाल की व्यवस्था करने के लिए संघीय खर्च से आवश्यक उपकरण खरीदने का भी अधिकार दे दिया गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से थॉमस जे. फारगियॉन और फेमा के प्रशास पीट गायनॉर को आपातकाल लागू करने के लिए संघीय समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved