Post Views 821
December 28, 2020
हिंदू संस्कृति के प्रोत्साहन और सामाजिक सेवा के लिए 10 भारतीय-अमेरिकी समानित किए गए हैं। अवार्ड देने वाली संस्था हिंदू फॉर ग्रेटर ह्यूस्टन (एचजीएच) के अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र के जरिए इन विजेताओं का हौसला बढ़ाया। उन्हाेंने भारतीय मूल के नागरिकों खासतौर से युवाओं को अपनी जड़ों से जोड़े रखने का श्रेय इन अवार्ड को दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व के विभिन्न हिस्सों में बसे भारतीय मूल के नागरिक अपनी हजारों वर्ष पुरानी वैभवशाली संस्कृति व परंपरा के प्रतिनिधि हैं। वे प्रेम और सौहार्द की सनातन धर्म परंपरा से मानवता का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इससे विश्व को प्रेरणा मिल रही है।
वल्लभ प्रीति सेवा समाज की मेजबानी में 19 दिसंबर को हुए अवार्ड समारोह में टीवी कलाकार रहे नीतिश भारद्वाज ने कहा कि हिंदू जहां भी रहते हैं, न केवल अपनी संस्कृति की अच्छाइयों से परिचय करवाते हैं, बल्कि उस देश की अच्छी बातों को अपनाते भी हैं।
सनातन हिंदू धर्म की नमिता पलोद और यूथ हिंदू ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन की कोमल लूथरा को विशेष अवार्ड दिया गया। महामारी के दौरान विशेष सेवा के लिए 73 साल के डॉ. मदन लूथरा को अखिल चोपड़ा अनसंग हीरो समान दिया गया।
सेवा इंटरनेशनल के अनीश नायक, इटर्नल गांधी यूजियम ह्यूस्टन की अनुषा सत्यनारायण, श्री मीनाक्षी मंदिर सोसाइटी की नित्या रमनकुलंगरा, ग्लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ डिवाइनिटी के संदीप प्रभाकर, कृति पटेल, आर्य समाज के विपस्चित नंदा, हिंदू हैरिटेज यूथ कैंप के अभिमन्यु अग्रवाल और वल्लभ विद्या मंदिर के रजित शाह समानित होने वालों में शामिल हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved