Post Views 971
December 25, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति ़डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता छोड़ने से पहले एक ऐसा काम कर दिया है, जिससे उन्हें अब दयावान कहा जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 2016 के चुनाव में रूसी हस्तक्षेप से जुड़ी रॉबर्ट मूलर की जांच में दोषी पाए गए पूर्व सहयोगियों और अपने दामाद के पिता समेत 29 लोगों को माफी दे दी है।
ट्रंप ने बुधवार को जिन लोगों को माफी दी है, उनमें रोजर स्टोन और पॉल मैनाफोर्ट के नाम प्रमुख हैं। ट्रंप ने अपने दामाद जारेड कुशनर के पिता चार्ल्स कुशनर को भी माफी दे दी है। व्हाइट हाउस की ओर से एक बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज पॉल मैनाफार्ट को आज पूरी तरह से माफ कर दिया है।
पॉल को रूसी हस्तक्षेप के संबंध में की गई विशेष वकील रॉबर्ट मूलर की जांच के बाद सजा मिली थी।
बता दें कि पॉल मैनाफार्ट पहले ही दो साल की जेल की सजा काट चुके हैं। इसके अलावा बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रोजर स्टोन को भी बिना किसी शर्त के साथ माफ कर दिया है। बता दें कि स्टोन 68 साल के हैं और उन्हें कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं।
ट्रंप ने अपने दामाद के पिता को माफी देकर एक पुण्य का काम किया है। व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि 2006 में अपनी सजा पूरी करने के बाद चार्ल्स कुशनर महत्वपूर्ण परोपकारी संगठनों के लिए काम कर रहे हैं। सुधार और दान के ये काम उनके आरोपों से कहीं बड़े हैं।
कुशनर पर फर्जी रिटर्न तैयार करने, गवाह को धमकाने और एफईसी को गलत बयान देने के आरोप में दो साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन को भी माफी दे दी थी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved