Post Views 821
December 25, 2020
मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा कहे जाने वाले जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को एक और मामले में 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है। यह सजा आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में पाकिस्तान की आतंक निरोधी अदालत ने तय की है।
पाकिस्तानी वायुसेना (पीएएफ) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि उभरते वैश्विक सुरक्षा हालातों में पाकिस्तान और चीन की सेनाओं के बीच व्यापक सहयोग की आवश्यकता है। दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच वार्षिक संयुक्त युद्धाभ्यास शाहीन-9 के समापन अवसर पर मुजाहिद ने ये बात चीन के राजदूत नोंग रोंग की मौजूदगी में कही।
चीफ ऑफ एयर स्टाफ मुजाहिद ने कहा कि हर गुजरते साल के साथ पाकिस्तान और चीन की मजबूत होती दोस्ती खुशी की बात है। मुजाहिद ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर को गेम चेंजर करार दिया। इस अवसर पर चीनी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों की वायुसेनाओं ने इस युद्धाभ्यास में विभिन्न तरह के युद्ध माहौल में कई तरह की उपलब्धियां हासिल की हैं।
अदालत ने सईद पर दो लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इससे पहले 70 वर्षीय सईद को आतंकी वित्त पोषण से जुड़े चार अन्य मामलों में 21 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। अब सईद को लाहौर की कोट लखपत जेल में पांच आतंकी वित्त पोषण के मामलों में 36 साल कैद की सजा काटनी होगी। उसकी यह सजा इन मामलों में एकसाथ चलेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved