Post Views 901
December 23, 2020
अमेरिका के उत्तरी टेक्सास में सोमवार को एक छोटा विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने बताया कि व्हीलर एक्सप्रेस सिटी विमान ग्रैंड प्रेयरी म्यूनिसपल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हवाईअड्डे से करीब 1.61 किलोमीटर पश्चिम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। यह हवाईअड्डा डलास के पश्चिम में स्थित है।
ग्रैंड प्रेयरी के दमकल विभाग के प्रमुख रॉबर्ट फाइट ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि विमान तेजी से नीचे गिरा और एक टेलीफोन के खंभे से जा टकराया और फिर सड़क पर चल रहा एक ट्रक उसकी चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक में सवार व्यक्ति को मामूली चोट आई हैं। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि क्या विमान आपात स्थिति में उतरा था या उसमें कोई गड़बड़ी आई थी। शुरुआती जांच से यह पता चला है कि विमान में दो लोग सवार थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved