Post Views 881
December 22, 2020
अमेरिकी चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खा चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी भी अपनी हार स्वीकारने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने तीन नवंबर को हुए चुनाव नतीजों को खारिज करने की अपनी कोशिशों के तहत सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका डाली है।
ट्रंप की प्रचार टीम के मुताबिक याचिका में पेंसिल्वेनिया के डाक मतपत्रों से जुड़े फैसले को पलटकर अपने निर्वाचकों के चयन का अधिकार देने का अनुरोध किया गया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मतदान प्रक्रिया में धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर पहले भी ट्रंप की कई याचिकाओं को खारिज कर चुका है।
पेंसिल्वेनिया के नतीजे का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यदि पेंसिल्वेनिया में परिणाम बदल भी जाता है, तो भी जो बाइडन इलेक्टोरल कॉलेज (निर्वाचक मंडल) में जीत के बड़े अंतर के कारण राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजेता रहेंगे। ट्रंप के वकील रूडी गिलियानी ने कहा कि याचिका में सभी उपयुक्त समाधान का अनुरोध किया गया है।
वकील ने छह जनवरी को अमेरिकी कांग्रेस की बैठक के पहले इस पर जल्द से जल्द फैसला सुनाने का आग्रह किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved