Post Views 11
December 21, 2020
कोरोना वायरस से दुनिया में लगातार लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण से दुनिया के कई देश फिर से पाबंदियां लगा रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के नियत्रंण से बाहर होने की चेतावनी जारी करने के बाद कड़े प्रतिबंध की घोषणा की है।
वहीं भारत ने देश को इसकी चपेट में आने से बचाव के कदम तय करने के लिए आज संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है।
वहीं स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बताया कि ब्रिटेन में लगाए गए नए टियर 4 प्रतिबंधों को जल्द नहीं हटाया जाएगा, जब तक नए स्ट्रेन को काबू करना मुश्किल है या फिर जब तक हमारे पास वैक्सीन नहीं आ जाती।
ब्रिटेन ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसलिए ब्रिटेन सरकार ने टियर 4 के प्रतिबंध का एलान किया है। टियर 4 सबसे कड़ा प्रतिबंध है जिसे ब्रिटेन के कुछ इलाकों में लगाने का एलान किया गया है। साथ ही सरकार ने बताया है कि इस दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा?
सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि टियर 4 क्षेत्रों में जिम और अवकाश केंद्रों जैसे स्वीमिंग पूल जैसी जगहों पर काम करने वाले हजारों लोगों की नौकरियां खतरे में है। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के आने के बाद भी ये सब एक महीने तक बंद रह सकता है।
ह्यू एडवर्ड्स, यूके एक्टिव के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष हैं। यूके एक्टिव एक निकाय है जो 4000 से अधिक जिम और अवकाश केद्रों का प्रतिनिधित्व करता है। मैट हैनकॉक के बयान को लेकर उनका कहना है कि टियर 4 प्रतिबंधो से सभी तरह के व्यवसाय पर असर पड़ेगा, विशेष रूप से शारीरिक गतिविधि वाले क्षेत्रों पर जैसे जिम, स्वीमिंगपूल जिनकी डिमांड नए साल पर काफी बढ़ जाती है।
उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में नया टियर 4 प्रतिबंध हजारों जिम, पूल और अवकाश केंद्रों को प्रभावित करेगा, जिससे उनके भविष्य और लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा। साथ ही कहा कि व्यवसायों के जीवित रहने के लिए सरकार से सहायता आवश्यक होगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved