Post Views 781
December 20, 2020
अमेरिकी संसद ने देश में आंशिक शटडाउन को खत्म करने के लिए शुक्रवार देर रात स्टॉपगैप खर्च बिल को पारित कर दिया। इसके साथ ही देश में 10 खरब डॉलर के कोविड-19 आर्थिक पैकेज पर निराशाजनक रूप से धीमी गति से चलने वाली बातचीत को भी अब अधिक समय मिल सकेगा।
इस विधेयक को अंतिम स्वीकृति के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेज दिया गया है। सीनेट के प्रमुख नेता मिच मैककोनेल ने इसकी पुष्टि की। इसके बाद अल्पसंख्यक समिति के नेता केविन मैक्कार्थी ने कहा, मुझे लगता है कि हम एक समझौते पर पहुंचने के बेहद करीब हैं और इस काम को पूरा होने में दो दिन और बाकी हैं।
दोनों पक्षों ने कहा है कि वायरस सहायता पर वार्ता पटरी पर है, लेकिन अंतिम असहमति को रोकना मुश्किल साबित हो रहा है। डेमोक्रेटिक की अगुवाई वाली प्रतिनिधि सभा ने 320-60 के मत से यह कानून पारित किया। रिपब्लिकन-बहुमत सीनेट (उच्च सदन) ने भी दो दिनों के लिए सरकारी धन की समय सीमा बढ़ाने को ध्वनि मत से मंजूरी दे दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved