Post Views 781
December 19, 2020
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अपनी नई टीम का एलान किया है। उन्होंने उत्तरी कैरोलिना के शीर्ष पर्यावरण नियामक माइकल रीगन को अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (ईपीए) का प्रमुख और डेमोक्रेटिक कांग्रेस के अध्यक्ष डेब हालांद को आंतरिक मंत्री के रूप में चुना।
बाइडन ने जेनिफर ग्रानहोल्म को ऊर्जा मंत्री और ब्रेंडा मैलोरी को पर्यावरण गुणवत्ता से संबंधित परिषद का अध्यक्ष नामित किया है। बाइडन ने जिना मैकार्थी को राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार और अली जैदी को राष्ट्रीय जलवायु उप सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा भी की है। बाइडन प्रशासन में जैदी सबसे बड़ा पद हासिल करने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी अधिकारी हैं।
जो बाइडन ने स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र के भविष्य की मांगों पर भी काम करने की बात कहते हुए इसका लाभ समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को को मिलने का संकल्प लिया। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। उन्होंने जोर देकर एक बार फिर दोहराया कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद पहले ही दिन पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते में शामिल होंगे।
यदि सीनेट द्वारा पुष्टि की जाती है तो रीगन ईपीए को चलाने वाले पहले अश्वेत शख्स बन जाएंगे। उनकी टीम ने कहा कि वे सत्ता संभालने के पहले दिन से ही जलवायु परिवर्तन के मुद्दों से निपटने में दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।बाइडन ने एक बयान में कहा कि यह टीम पहले दिन से जलवायु परिवर्तन के मुद्दों से निपटना शुरू करेगी और इसके कदम विज्ञान और बराबरी पर आधारित होंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved