Post Views 771
November 25, 2020
इस्राइल का दक्षिणी तटवर्ती शहर इलात अमेरिका में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की तरह मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में चौक बनाने पर विचार कर रहा है। बता दें कि मुंबई में 2008 में पाकिस्तानी आतंकियों ने यहूदियों के उपासना स्थल चबाड हाउस को भी निशाना बनाया था। इलात में प्रवासी यहूदियों के लिए सितार आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने बताया, हमने मुंबई हमलों के पीड़ितों की याद में एक स्मारक बनाने को शहर के मेयर मीर इत्जाख हा लेवी से बात की है। मेयर ने इसपर हामी भरी है और भारत-इस्राइल मैत्री चौक या महात्मा गांधी चौक भी स्थापित करने का सुझाव दिया
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved