Post Views 741
November 24, 2020
कोरोना महामारी के कारण अमेरिका में पहली बार अमेरिका रोड्स स्कॉलर्स का चयन ऑनलाइन किया गया। इसके तहत विविध समूह में अप्रवासी व अश्वेत छात्रों समेत 32 विद्यार्थियों को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति हासिल हुई है। इनमें से 22 अल्पसंख्यक (स्टूडेंट ऑफ कलर) और 10 अश्वेत छात्र हैं जबकि चार भारतवंशी छात्रों का भी इसके लिए चयन हुआ है।
इन 32 छात्रों में जिन चार भारतीय-अमेरिकी चुने गए उनमें स्वाति आर श्रीनिवासन, विजयसुंदरम रामासामी, गरिमा पी देसाई और सवर्नी सनका शामिल हैं। रोड्स ट्रस्ट के अमेरिकी मंत्री इलियट गर्सन ने अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले रोड्स स्कॉलर्स के रूप में चुने गए 32 अमेरिकियों के नामों का एलान किया।
गर्सन ने कहा, इससे पहले कभी भी रोड्स स्कॉलर के लिए छात्रों का चयन ऑनलाइन नहीं किया गया। बता दें कि रोड्स स्कॉलरशिप इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विवि में दो या तीन साल के अध्ययन के लिए छात्रों का पूरा खर्च उठाता है। इस स्कॉलरशिप की शुरुआत 1902 में की गई थी।
विजेताओं में महिलाओं ने मारी बाजी
इस अहम स्कॉलरशिप के लिए अमेरिका में 2300 छात्रों ने आवेदन प्रक्रिया शुरू की जिनमें से 288 कॉलेजों के 953 छात्रों की अर्जियां स्वीकार की गईं। रोड्स ट्रस्ट की 16 समितियों ने आवेदनों की छंटाई की और फिर प्रबल दावेदारों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया गया। इसके बाद प्रत्येक जिले से दो-दो छात्रों का चयन किया गया। विजेताओं में 17 महिलाएं, 14 पुरुष और एक ट्रांसजेंडर छात्र शामिल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved