Post Views 791
November 19, 2020
अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि सत्ता हस्तांतरण में जितनी देरी होगी,कोविड-19 टीके की योजना में भी उतनी ही देरी होगी कोविड-19 के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बुधवार को हुई ऑनलाइन गोलमेज बैठक में बाइडन ने आरोप लगाया कि उनके सत्ता हस्तांतरण दल को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘अभी जिन समस्याओं का हम सामना कर रहे हैं, उनमें से एक है प्रशासन का सच नहीं स्वीकारना...कानून कहता है कि सामान्य सेवा प्रशासन में एक व्यक्ति होता है, जो विजेता कौन है उसकी पहचान करता है और फिर उन्हें उन सभी डेटा और सूचनाओं तक पहुंच प्राप्त करनी होती है जो सरकार के पास है।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘हमें उन चीजों तक पुहंच नहीं मिल पाई है, जो हमें बात की गहराई जानने के लिए चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि हमें कैसे पता चलेगा कि कब (कोविड-19 के) ये टीके आ रहे हैं, उन्हें कैसे बांटा जाएगा और पहले किन लोगों को मिलेगा और आखिर योजना क्या है।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved