Post Views 821
November 19, 2020
न्यूज़ीलैंड पुलिस ने पहली बार यूनिफॉर्म में हिजाब को शामिल किया है। इस यूनिफॉर्म को सबसे पहले कांस्टेबल ज़ीना अली ने धारण किया। यह यूनिफॉर्म को ज़ीना अली ने न्यूज़ीलैंड पुलिस के साथ मिलकर डिजाइन किया है। वह हिजाब के साथ ऐसी यूनिफॉर्म बनाना चाहती थीं जो उनकी नई भूमिका के लिए फंक्शनल भी हो और जिसमें उनके धर्म का भी ध्यान रखा जाए। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम महिलाएं पुलिस फोर्स में शामिल हो। हाल में बहाल हुईं 30 साल की ज़ीना अली ऐसी पहली पुलिस कर्मी थीं जिन्होंने ड्यूटी के दौरान इस हिजाब वाले यूनिफॉर्म को पहना।
ज़ीना ने कहा कि "मुझे अपने समुदाय का प्रतिनिधित्व करने का गर्व है, खास करके महिलाओं का। यह बहुत अच्छा अनुभव है कि मैं बाहर इस यूनिफॉर्म को पहनकर जाऊं और लोग न्यूजीलैंड पुलिस के हिजाब यूनिफॉर्म को देखें। मैं खुद इसके डिजाइनिंग प्रोसेस का हिस्सा रही हूं इसलिए यह मेरे लिए और भी खास है।"
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved