Post Views 781
November 14, 2020
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में कहा कि ट्रंप (व्हाइट हाउस) के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने कंपनी की नीतियों का पर्याप्त उल्लंघन नहीं किया था, जो की उन्हें फेसबुक से हटा दिए जाए।
दरअसल, बैनन ने 5 नवंबर को पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा था कि एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे और प्रमुख महामारी विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फौसी को मार देना चाहिए, क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति निष्ठावान नहीं थे।
बाइडन को अलगा राष्ट्रपति माना: रिपोर्ट
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जुकरबर्ग किसी अमेरिकी तकनीकी कंपनी के पहले प्रमुख बन गए हैं, जिन्होंने बाइडन को देश का अगला राष्ट्रपति स्वीकार किया है। एक ऑडियो रिकॉर्ड के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि जुकरबर्ग ने बैठक में अपने कर्मचारियों से कहा, चुनाव का परिणाम अब स्पष्ट है और बाइडन को नए राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved