Post Views 831
November 13, 2020
पश्चिमोत्तर इंग्लैंड के एक अस्पताल में आठ बच्चों की हत्या करने और अन्य 10 को मारने की कोशिश करने की आरोपी नर्स को हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को रिमांड पर हिरासत में भेज दिया गया।
लूसी लेट्बी (30) को वीडियो लिंक के माध्यम से वारिंगटन मजिस्ट्रेट की अदालत में 10 मिनट की संक्षिप्त सुनवाई के दौरान पेश होने के बाद हिरासत में भेज दिया गया ।
लेट्बी को लिवरपूल के दक्षिण में स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल की नवजात इकाई में हुई मौतों की जांच के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। ये मौतें जून 2015 और जून 2016 के बीच में हुई थीं।
पुलिस ने मई 2017 में अस्पताल में कई बच्चों की मौतों की जांच शुरू की। लेट्बी को मौतों के सिलसिले में तीसरी बार मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे इसके पहले 2018 और 2019 में गिरफ्तार किया गया था, और दोनों बार जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved