Post Views 771
November 12, 2020
भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत सागर दो मिशन के तहत 10 नवंबर को खाद्य सामग्री लेकर जिबूती के बंदरगाह पर पहुंचा। 11 नवंबर को जिबूती के बंदरगाह पर एक हैंड ओवरिंग समारोह का आयोजन किया गया। जहां सामाजिक मामलों के मंत्रालय और जिबूती के एकजुटता के सचिव ममे इफरा अली अहमद ने जिबूती में भारत के राजदूत अशोक कुमार से खाद्य सहायता स्वीकार की।
मिशन सागर दो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत चलाया जा रहा है जिसका लक्ष्य है, क्षेत्र के हर किसी को सुरक्षा और विकास नसीब हो। भारत सरकार और नौसेना पिछड़े मुल्कों को आपदा और अब कोरोना महामारी के दौर में हर संभव मदद कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved