Post Views 11
November 12, 2020
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बुधवार को संसद सत्र के दौरान पाकिस्तान से अपने नागरिकों को मौलिक अधिकारों की गारंटी देने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री संसद के सदस्य इमरान अहमद खान के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या ब्रिटिश सरकार पाकिस्तान को यह स्पष्ट करेगी की कि वहां सरकार समर्थित उत्पीड़न खत्म होना चाहिए।
इस पर जॉनसन ने कहा, मैं अपने माननीय मित्र से उत्साहपूर्वक सहमत हूं और मैं उन्हें बता सकता हूं कि यही वजह है कि दक्षिण एशिया के मंत्री ने हाल ही में पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया था। हमने पाकिस्तान सरकार से अपने सभी नागरिकों के मौलिक अधिकारों की गारंटी देने का आग्रह किया है।
अहमद खान ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि जब देश सही ढंग से कोविड-19 से लड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है तब उसे मानवीय अन्याय और सताए गए अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। उन्होंने रविवार को पाकिस्तान के पेशावर में एक अहमदी नागरिक की बर्बर हत्या का जिक्र किया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved