Post Views 781
November 12, 2020
यूएई में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 21 साल के भारतीय छात्र ज्योत को शारजाह में छत के पंखे से लटककर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योत को शारजाह में आत्महत्या के संदिग्ध मामले में मृत पाया गया है। बताया गया कि कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र ज्योत ने 2 नवंबर को अपने अपार्टमेंट में घर की छत के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।
गल्फ न्यूज से बात करते हुए मृतक के भाई निरल ने कहा कि परिवार अभी भी ज्योत की अप्रत्याशित और असामयिक मौत के गम से जूझ रहा है। निराल ने ही दरवाजा तोड़कर अपने भाई को पंखे से लटका पाया था। उसने कहा, उसने कहा, हम नहीं जानते कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था। उसने अपने पीछे कोई नोट भी नहीं छोड़ा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved