Post Views 961
November 12, 2020
फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर के एक कब्रिस्तान में प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए।
कई के घायल होने की खबर, गैर-मुस्लिम कब्रिस्तान को बनाया निशाना
फ्रांस के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा, गैर-मुस्लिम कब्रिस्तान में आयोजित इस कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे। घायलों की पहचान का खुलासा नहीं हो सका है। प्रथम विश्व की समाप्ति के 102 वर्ष पूरे होने के चलते यूरोप के कई देशों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जेद्दाह में स्थित फ्रांस के दूतावास पर तैनात एक गार्ड पर 29 अक्टूबर को चाकू से किए गए हमले के बाद यह घटना सामने आई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved