Post Views 741
November 10, 2020
चीन ने सोमवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया से कोयला ला रहे चालक दल के 23 सदस्यों वाले किसी भारतीय पोत के पांच महीने से चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।
भारतीय पोत के जून से हुबेई प्रांत के तांगशान के नजदीक फंसे होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या इसका कोई संबंध चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच खराब संबंधों से है।
वेनबिन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आपने जिस विशेष स्थिति का उल्लेख किया, मुझे उस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं आपको सलाह देता हूं कि इसके बारे में संबंधित सक्षम प्राधिकार या स्थानीय सरकार से पता करें। मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय पोत जग आनंद जून महीने से चालक दल के सदस्यों के साथ चीन के जिंगतांग बंदरगाह पर फंसा है और उसने तत्काल मदद मांगी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved