Post Views 11
November 8, 2020
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि जिस तरह भगवान राम राक्षस राज रावण को हराकर अपनी पत्नी सीता के साथ लौटे थे तो लाखों दीयों से उनका स्वागत हुआ, ठीक उसी तरह इस दिवाली हम लोग भी कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।
जॉनसन ने प्रधानमंत्री कार्यालय से अपने संदेश में कहा, भारतीय समुदाय ने सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए काफी त्याग किया है और इस महामारी से लड़ने में प्रशासन को सहयोग भी दिया।
भारतीयों द्वारा वर्चुअल दिवाली मनाने के फैसले पर ब्रिटिश पीएम बोले, मुझे पता है कि अपनों से दूर रहकर त्योहार मनाना आसान नहीं है। वह भी ऐसे समय में जब आप दोस्तों के साथ मस्ती करना चाह रहे हों, उनके साथ समोसा और गुलाब जामुन शेयर करना चाहते हों। जॉनसन ने भारतीयों के त्याग और संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रयास प्रेरणा देते हैं।
संकल्प शक्ति पर भरोसा
ब्रिटिश पीएम जॉनसन ने कहा, निश्चित रूप से आगे बड़ी चुनौतियां हैं, लेकिन मुझे लोगों की संकल्प शक्ति, लड़ने की क्षमता और समझदारी पर भरोसा है कि हम इस बीमारी से पार पा लेंगे।
ठीक उसी तरह जिस तरह दिवाली हमें सिखाती है कि अंधकार पर प्रकाश, अच्छाई पर बुराई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत होती है। बता दें कि जॉनसन ने इंग्लैंड में लॉकडाउन के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है। लॉकडाउन दो दिसंबर तक रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved