Post Views 11
November 2, 2020
फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद कार्टून विवाद में शिक्षक सेमुएल पैटी की बेरहमी से हत्या के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता का मामला सामने आया है। जॉय चक्रबॉर्ती नामक व्यक्ति ने ट्विटर पर इस वशहत का वीडियो शेयर कर मदद मांगी है। वारदात के वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मात्र फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी से ही मजहबी कट्टरवाद की ये हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। एक युवक द्वारा फेसबुक पर फ्रांस के बहिस्कार की अपील की गई थी। इस पर एक हिंदू युवक ने कमेंट किया। बस फिर क्या था पैगंबर मोहम्मद के कार्टून को गलत बताने वालों ने हिंदू परिवारों के साथ जमकर बर्बरता की। कई घंटों उन्हें टॉर्चर किया गया। हिंदू परिवारों के घर तबाह कर दिये। घटना बांग्लादेश के शहर कोमिला की है। बांग्लादेश के स्थानीय अखबार के मुताबिक रविवार दोपहर कोमिला के मुरादनगर उपजिला के तहत कोरबनपुर गांव में ये वारदात हुई है। पीड़ित स्थानीय यूनियन परिषद के अध्यक्ष बांकुमार शिव के कार्यालय और शंकर देबनाथ के घर में आग लगा दी गई। हमले की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved