Post Views 11
November 1, 2020
इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दो दिसंबर तक एक और लॉकडाउन लागू करने का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड में कोरोना वायरस के मामले 10 लाख से ऊपर हो गए हैं। लेकिन इस लॉकडाउन में स्कूलों और विश्वविद्यालयों को खुले रहेंगे। गैर-आवश्यक दुकानें, रेस्तरां, पब और होटल बंद रहेंगे। इसके अलावा यात्रा पर भी प्रतिबंध हैं। एक महीने का लॉकडाउन घोषित करने से पहले बोरिस जॉनसन ने अपने मंत्रिमंडल के साथ लंबी बैठक की। बैठक में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ने पर चिंता जताते हुए लॉकडाउन का फैसला लिया गया। ब्रिटेन में रोजाना 20,000 से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। 31 जनवरी से 31 अक्टूबर 2020 के बीच इंग्लैंड में 10,11,660 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 21,915 नए मामले सामने आए और 326 मौतें हुई थीं। आपको बता दें कि फ्रांस, बेल्जियम, पुर्तगाल, ऑस्ट्रिया और जर्मनी पहले ही कोरोना की संभावित दूसरी लहर को देखते हुए सख्त प्रतिबंध लगा चुके हैं।
साथ ही पीएम बोरिस जॉनसन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो ट्वीट करते हुए घरों में रहने की अपील की गई है। जिसमें कहा गया है कि 4 हफ्ते के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद इसे बढ़ाने या खत्म करने पर फैसला लिया जाएगा। ट्वीट में अपील की गई है कि अपने घर से खाने-पीने की चीजें लाने, मेडिकल उद्देश्य, एक्सरसाइज, पढ़ाई या काम के सिलसिले में ही निकलें। अगर संभव हो तो घर से ही काम करें। गैर जरूरी यात्रा को टालने का अनुरोध किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved