Post Views 851
October 14, 2020
लगे हुए ऑक्सीजन प्लांट तो बंद: अब हर उप जिला अस्पतालों में नए लगेंगे
पुलिस कप्तान कोरोना के युद्ध मे फिर नज़र आए सड़क पर
वैक्सीन आई भी तो पहले सेना ,अर्द्ध सैनिक बल, पुलिस, राजनेताओं और सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच अजमेर के अखबारों में 2 खबरें सकारात्मक नज़र आईं। पहली तो यह कि चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि उप जिला अस्पतालों में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। कोरोना में जब मरीजों के फेफड़े सीधे तौर पर संक्रमित होते हैं तो ऑक्सीजन की तत्काल ज़रूरत पड़ती है ,जो प्रायः अस्पतालों में उपलब्ध नहीं हो पाती है ।अजमेर जिले के जब मुख्य अस्पतालों में ही ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगे हैं तो उप जिला केंद्रों पर इसकी उम्मीद करना मुश्किल ज़रूर लग रहा था। डॉ रघु शर्मा के आश्वासन से फिलहाल सुनने में तो अच्छा लग ही रहा है। राहत कब और कितनी मिलेगी यह वक्त बताएगा।
नसीराबाद के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट कब से लगा हुआ है। वार्ड तक पाइप लाइन भी बिछी हुई है। बावजूद इसके आज तक प्लांट शुरू नहीं हुआ है। जहां प्लांट है वहीं अगर ऑक्सीजन का उत्पादन नहीं हो पा रहा हो तो नए प्लांट लगाए जाने की बात लोगों को हजम नहीं होती। फिर भी चिकित्सा मंत्री ने यदि कहा है तो उनकी बात का स्वागत किया ही जाना चाहिए ।
दूसरी सुखद बात जो अखबारों में पढ़ने को मिली वह यह कि अजमेर जिले के पुलिस कप्तान कुँवर राष्ट्रदीप सिंह और अतिरिक्त पुलिस कप्तान सुरेन्द्र कुमार भाटी कोरोना जागृति के लिए सड़क पर उतरे। जिले में कोरोना को लेकर धारा 144 लागू है, मगर इस धारा की कोई उपादेयता सिद्ध नहीं हो पा रही थी। कोई भी इस कठोर धारा का कहीं पालन नहीं कर रहा ।जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर आए रोज़ ये धारा टूटती है। रोज़ प्रदर्शन होते हैं। बाज़ारों में भी लोगों की भीड़ इस धारा की धज्जियां उड़ाती है। अनाज मंडी, फ्रूट मंडी, और सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ इस धारा को हर रोज़ तोड़ती है। ऐसे में जिला पुलिस कप्तान का मास्क बाँटने के लिए शहर की सड़कों पर नज़र आ जाएं तो यह स्वागत योग्य है।
पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने कोरोना के शुरुआती दौर में जिस तरह पुलिस प्रबंधन किया था वह यादगार रहा। संक्रमण के चलते जो इलाके संवेदनशील हो गए थे वहां पुलिस ने गली-गली पहुंचकर लोगों की मदद की।
अब एक बार फिर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप सिंह कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव में सड़क पर नज़र आए हैं। सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आगरा गेट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के पालन किए जाने पर बल दिया। यह अच्छी बात रही कि उनके साथ प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी, लोकप्रिय नेता डॉ श्रीगोपाल बाहेती एवं राजेंद्र गोयल रहे। उन्होंने चार सौ से अधिक लोग को मास्क बांटे।
कुंवर राष्ट्रदीप सिंह की इस बात से मैं सहमत हूँ कि जब तक वैक्सीन आम जनता तक नहीं पहुंचे तब तक मास्क लगाकर ही बचाव किया जा सकता है।
मित्रों वैक्सीन को लेकर भी कई बातें चल रही हैं। वैक्सीन किस देश में कब आएगा? कुछ पता नहीं दावे हैं दावों का क्या देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह कह रहे हैं कि नए साल के पहले दौर में वैक्सीन आ जाएगा! मुझे उनकी बात पर ज़रा भी यकीन नहीं चलिए यदि आ भी गया तो क्या वह मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध हो जाएगा अस्पतालों तक आ जाएगा ऐसा होना कदापि संभव नहीं लग रहा !
वैक्सीन आ भी गया तो सबसे पहले देश की सेना को उपलब्ध कराया जाएगा। दूसरे नंबर पर अर्धसैनिक बल आएंगे , फिर पुलिस आएगी, हो सकता है इनसे पहले सांसद ,विधायक और अन्य राजनेता आ जाएं, फिर सरकारी कर्मचारियों का नंबर आएगा, प्रशासनिक अधिकारी आएंगे ,राजपत्रित अधिकारी आएंगे ।भारत की आम जनता तक वैक्सीन नए साल के अंत तक पहुंच जाए यही बहुत बड़ी बात होगी।
ऐसे में पुलिस कप्तान सिंह साहब की यह बात ज्यादा व्यावहारिक है कि आप हमेशा घर से बाहर निकलते ही मास्क लगा लें। घर में कोई आपसे मिलने आए तो उससे मास्क लगाकर ही मिलें। जो मास्क लगाकर ना आए उससे मिलने के लिए साफ मना कर दें। हाथों को बराबर साबुन से धोते रहें। अपने आस पास कम से कम 3 फीट की दूरी पर लोगों को रखें। खुद पास जाएं ना कभी किसी को पास आने दें।
मौसम बदल रहा है। गुलाबी ठंड शुरू हो गई है। ऐसे में ज़रा सी असावधानी से जुकाम, खांसी , बुखार हो सकता है ।सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने में कोई शर्म नहीं करें ।वाहनों पर सवारी करने से पहले अच्छी तरह गर्म कपड़े पहन लें। ज़रा सा भी संक्रमण हो जाए तो समय पर दवा ले लें।
याद रखें यह समय बहुत बुरा है। कोरोना अब छापेमारी में लगा हुआ है ज़रा सी चूक पर हमला कर रहा है। ऐसे में अतिरिक्त सावधान होने की ज़रूरत है
सडरें नहीं लड़ें
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved