For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102456770
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जेठाना में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ,दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश |  Ajmer Breaking News: अपनों के साथ, अपनों के बीच- जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा |  Ajmer Breaking News: नवीन मेडिसन ब्लॉक का हुआ शुभारम्भ, संपूर्ण संभाग के व्यक्तियों को मिलेगा चिकित्सा सुविधाओं का लाभ - श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: अजमेर मण्डल पर मनाया गया विश्व विरासत दिवस, विश्व विरासत दिवस पर अजमेर मंडल की विरासत की साक्षी हेरिटेज ट्रेन  "वैली क्वीन"  |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में होटल से दो युवक अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, रिवाल्वर और 6 जिंदा राउंड जब्त |  Ajmer Breaking News: पुष्कर कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंककर ईडी की कार्यवाही का जताया विरोध |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में कार का शीशा तोड़कर लाइसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, पांच आरोपी गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध- राठौड़ |  Ajmer Breaking News: आबकारी नीति के खिलाफ नियमों को ताक में रखकर मंदिर के सामने खोले जा रहे ठेके का क्षेत्रवासियों ने क्या विरोध, शराब की दुकान पर ताले लगाकर दी चेतावनी |  Ajmer Breaking News: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश करने के बाद देशभर में कांग्रेस दवाब बनाने के लिए ईडी अधिकारियों के खिलाफ कर रही है प्रदर्शन, | 

क़लमकार: अजमेर ज़िला भाजपा अंतर्कलह के चलते ख़तरे के निशान से ऊपर

Post Views 881

October 7, 2020

पार्टी के एक दर्जन वरिष्ट नेता और कई विधायक उनको हटाने की मुहीम में एक जुट


अजमेर ज़िला भाजपा अंतर्कलह के चलते ख़तरे के निशान से ऊपर
पार्टी के एक दर्जन वरिष्ट नेता और कई विधायक उनको हटाने की मुहीम में एक जुट
भस्मासुर नवीन शर्मा को केकडी और ख़ुद मसूदा से चुनाव लड़ने की तैयारी का आरोप
                         सुरेन्द्र चतुर्वेद
                   ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत और ज़िला देहात भाजपा अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के बीच राजनीतिक दरार की अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई तो इसका खामियाज़ा निकाय चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
                  इन दोनों नेताओं के बीच की दूरियां गहरी खाइयों में तब्दील हो गई है ।दोनों ही नेता एक दूसरे के विरुद्ध ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं, जिससे भाजपा दो भागों में बंटती जा रही है।
                       ब्यावर में जब विधायक शंकर सिंह रावत कोई कार्यक्रम या आंदोलन करते हैं तो भूतड़ा स्वयं और उनके समर्थक उससे निश्चित दूरी बनाकर रखते हैं और जब भूतड़ा कोई कार्यक्रम बनाते हैं तो रावत और उनके समर्थक उन्हें दूर से सलाम कर लेते हैं। खरबूजे पर चाकू गिरे या चाकू पर खरबूजा नुक़सान खरबूजे का ही हो रहा है ।पार्टी इस गुटबाज़ी के दंश को भुगत रही है ।
                      जिले में भाजपा की यह अंतर कलह अब ब्यावर विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं रही बल्कि पूरे ज़िले की भाजपाई नसों में यह ज़हर घुल चुका है ।
                        खासतौर से देवीशंकर भूतड़ा के इतिहास और कार्यप्रणाली को लेकर जिले के दर्जन भर शक्ति सम्पन्न राजनेता उनको हटाने की मुहिम में शामिल हो गए हैं ।कुछ नेता तो उनके विरुद्ध खुलकर सामने आ गए हैं।
                  विधायक शंकर सिंह रावत भूतड़ा को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते ।चुनावी इतिहास गवाह है कि भूतड़ा ने टिकट न मिलने पर भाजपा को धोका देकर शंकर सिंह रावत के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ लिया था। उनके समर्थकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के पुतले तक जलाए थे।ओम माथुर के पुतले की राख अभी भी उड़ रही है। विभिन्न चुनावी मंचों पर भाजपा हाईकमान को उन्होंने पानी पी पीकर कोसा था।  छोटे से बड़े नेताओं तक को गालियां बकी थीं। वे पार्टी विरोधी काम करते रहे ऐसा मैं नहीं कह रहा।मैं तो उनका कट्टर समर्थक हूँमगर विधायक शंकर सिंह रावत का ऐसा  मानना है ।अब तो पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी उनकी शिकायतें विभिन्न स्तर पर हाईकमान को कर रहे हैं।
                 भूतड़ा के विरुद्ध भाजपा का बहुत बड़ा तबका मुखर हो चुका है और लग रहा है इनकी कीमत पार्टी को चुकानी ही पड़ेगी। कहा जा रहा है कि देहात भाजपा अध्यक्ष बी पी सारस्वत के कार्यकाल में जिस तरह भाजपा एक सुनियोजित रणनीति के तहत चल रही थी, सभी को साथ लेकर चला जा रहा था, अब  वह रणनीति बंटाधार हो चुकी है। 
                उनके विरुद्ध प्रचार में जुटे नेता खुले आम कह रहे हैं कि पार्टी में उनकी वापसी को यह समझा जा रहा था कि उनके सारे गुनाह पार्टी ने बड़ा दिल रख कर माफ कर दिए हैं और वे नए सिरे से पार्टी को मजबूती देंगे ,....मगर उन्होंने तो पार्टी में आते ही दुश्मन बनाने शुरू कर दिए ।
               उन पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी को ताक पर रख दिया गया है ।अपनी टीम में दागी और निष्क्रिय लोगों को शामिल कर लिया है। इनमें कुछ तो इतने शक्तिहीन हैं जो अपने कमरे में से पांवों से चल कर  बाहर तक नहीं निकल सकते ।
                       रावत के विरुद्ध पार्टी से बाग़ी होकर चुनाव लड़कर मात्र 6000 वोट पाने वाले भूतड़ा को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था ।उन्हें क्या सोचकर पार्टी ने वापस लिया पार्टी जाने मगर भूतड़ा अब पार्टी के लिए भस्मासुर साबित हो रहे हैं । ऐसा मैं नहीं कह रहा । मैं तो उनका कट्टर समर्थक हूँ। ये सब पार्टी के लगभग एक दर्जन वरिष्ठ नेता कह रहे हैं ।इनमें तीन विधायक भी शामिल हैं।पार्टी विरोधी गतिविधियों में चर्चित रहे लोगों को जिस तरह उन्होंने अपनी टीम में समर्थन दे रखा है उसे लेकर भी वे नेताओं के नेज़े पर हैं। जिस नवीन शर्मा को वे अपना बॉडीगार्ड मानकर चल रहे हैं उन पर आरोप है कि उन्होंने नसीराबाद में भाजपा उम्मीदवार सांवरलाल जाट के पुत्र रामस्वरूप लांबा को हराने में क्या नहीं किया था। उन्होंने समाज विशेष के विरुद्ध जिस तरह ज़हर उगला उसे समाज आज भी नहीं भूला है। ये में नहीं कह रहा।मैं तो उनका कट्टर समर्थक हूँ। अब उन्हें पार्टी के मंडलों का प्रभारी बना दिया गया है ।विरोधियों को  लगता है कि भूतड़ा नवीन शर्मा को केकड़ी से चुनाव लड़ना चाहते हैं ।ब्राह्मण वोटों के दम पर और खुद मसूदा से चुनाव लड़ने की मंशा रखते हैं।
              जिला कार्यकारिणी में उन्होंने आधा दर्जन पार्टी के साथ दगा करने वाले दागियों को लेकर विद्रोह के रास्ते खोल दिए है और यह भी में नहीं कह रहा। में तो उनका कट्टर समर्थक हूँ।
                  कुछ ऑडियो मेरे पास भेजे गए हैं जिसमे पार्टी विरोधी बातें हैं। मुझे जानकारी मिली है कि जिले के कुछ सशक्त राजनेता उन्हें पद से हटाने की मुहिम में शामिल हो गए हैं 
                     हाल ही में भूतड़ा ने सांसद दीया कुमारी का दामन थामा है। जब शंकर सिंह रावत ने  जिला बनाने का आंदोलन किया तो उन्होंने बीमारी की बात कह कर उनसे दूरी बनाए रखी। अब अचानक सांसद दिया कुमारी के ब्यावर आने पर उनकी तबीयत ठीक हो गई ।उन्होंने ज्ञापन दिया जिसमें विधायक रावत नहीं आए। हल्ला बोल कार्यक्रम का विधायक रावत ने ही नहीं भाजपा के 6 मंडल अध्यक्षों व कई पदाधिकारियों ने बहिष्कार किया। हारकर उन्होंने एक महामंत्री और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन देकर पीछा छुड़ाया । ये मैं नहीं कह रहा।विरोधी कह रहे हैं।मैं तो उनका कट्टर समर्थक हूँ।
                   मैं क्यों कि भूतड़ा जी का कट्टर समर्थक हूँ इसलिए भूतड़ा जी को राय दे रहा हूँ कि वे समय रहते या तो अपने विरोधियों को संतुष्ट कर दें अन्यथा इस्तीफा देकर अपनी बीमार काया को आराम पहुंचाने की दिशा में सोचें।मुझे नकी बहुत चिंता है।अभी हाल उनके हार्ट में  वॉल्व लगा है।  उनकी तबीयत  खराब रहने लगी है । कोरोना काल है उनको अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए।ये पार्टी पालिटिक्स उनके काम नहीं आने वाली


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved