Post Views 1191
October 2, 2020
काँग्रेस और भाजपा के बीच "बलात्कार" शब्द को लेकर टूर्नामेंट
अनीता भदेल और देवनानी की मानसिकता पर कुछ सवाल
उत्तरप्रदेश और राजस्थान क्या अमेरिका में हैं जो नोंचे हुए जिस्मों का सीमांकन किया जा रहा है
भदेल और देवनानी क्या राज्य की पीड़िताओं से मिलने गए
(विचार उत्तेजक ब्लॉग)
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
थानेदार के बेटे ने मां से पूछा - यह बलात्कार क्या होता है मां ने कहा- बेटा ! अपने पिता से पूछ यह अक्सर उन्हीं के थाने में होता है।
बहुत बेहूदा व्यंग है यह। घिनौना ही कहिए... मगर इन दिनों "बलात्कार" को लेकर इस शब्द के साथ जिस तरह बलात्कार हो रहा है वह भी कम घिनौना नहीं। पूरे देश में यह घिनौना शब्द कोरोना वायरस की तरह फैल रहा है ।जहां देखो यह शब्द आम जीवन में झांक रहा है। दोस्तों!! गुंडे बदमाश और हैवानों के जिस्म में "बलात्कार" का कीड़ा पनप रहा है तो राजनेताओं के दिमाग में ।
कांग्रेस और भाजपा के बीच बलात्कार शब्द का टूर्नामेंट चल रहा है। दोनों ही पार्टियों के नेता बढ़-चढ़कर इस शब्द के साथ दुराचार करने पर बाज़ नहीं आ रहे ।
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों भाई-बहन हाथरस में हुए कथित बलात्कार कांड को लेकर पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे ।बीच में रोक लिए गए ।राहुल बाबा के साथ शारीरिक बल प्रयोग की भी खबर आई है ।
इधर अजमेर के दोनों भाई बहन विधायकों में इस शब्द को लेकर खासा उत्साह जागा हुआ है। बहन अनीता भदेल पार्टी की प्रवक्ता हैं। इसलिए पार्टी ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखने के अधिकार सुपुर्द कर रखे हैं। भाऊ बलि तो बिना पोस्ट के आदतन प्रवक्ता हैं ही..!
प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी निभाते हुए उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथों लिया ।राहुल गांधी और प्रियंका जी सिर्फ हाथरस ही क्यों जा रहै हैं ? राजस्थान के विभिन्न नगरों में हो रहे बलात्कार पीड़ितों से मिलने क्यों नहीं आ रहे
इस दर्द की किस्म क्या है मुझे समझ में नहीं आ रही !! क्या उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की फ़ज़ीहत किए जाने पर अनिता बहन जी नाखुश हैं !! क्या वे चाहती हैं कि जो फ़ज़ीहत योगी सरकार की उत्तर प्रदेश में हो रही है वह राजस्थान में गहलोत सरकार की भी हो !!
अजमेर के भाऊ बली देवनानी जी ने भी राजस्थान में हो रहे बलात्कारों पर ट्वीट किया है ।ऐसी वहशियाना घटनाएं होना समाज के लिए घातक हैं। दरिंदों की आक्रमणकारी मानसिकता पर रोक लगनी चाहिए.... मगर इन राजनेताओं की तुच्छ मानसिकता को भी तो देखिए! किस तरह से बलात्कार शब्द के मजे ले रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे दोनों भारत में ना हो कर अमेरिका के राज्य हों !! उत्तर प्रदेश में बलात्कार शायद किसी और तरीके से होता होगा, राजस्थान में अन्य विधियों से। वहां के वहशी ज्यादा खतरनाक हैं या राजस्थान के, इस बात के जवाबों में भी अंतर होगा। यदि उत्तर प्रदेश की पीड़िता के साथ बलात्कार होता होगा तो उसे ज्यादा कष्ट होता होगा, राजस्थान की पीड़िता को कम !
अनिता भदेल जी ! देवनानी जी ! आप का बलात्कार की घटनाओं पर दुखी होना जायज़ है। नाराज़गी और गुस्सा करना भी ! मगर इस नाराज़गी को राज्यों की सीमा में बांधकर व्यक्त करना बलात्कार शब्द के साथ बलात्कार करने जैसा ही है।
अनिता बहन जी ! आप राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से राजस्थान में हो रहे बलात्कारों पर चिंता व्यक्त करवाना चाहती हैं.. अच्छी बात है। उत्तर प्रदेश में यदि वे पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे हैं तो आपको आपत्ति क्या है? वहां भी जाने दीजिए यदि आप चाहती हैं कि वे दोराई भी आएं ,सिरोही के अजगरा में भी आएं, अलवर , सीकर , आमेर, सिरोही ,बारां और अजमेर आकर भी पीड़ितों के परिवार से मिलें तो बहुत अच्छी बात है। मैं यही बात भाऊ बली देवनानी से भी कहूँगा । दोनों भाई बहन नेताओं की बात में दम है मगर मैं इन दोनों नेताओं से सीधा एक सवाल पूछना चाहता हूँ कि आदरणीय अनीता भदेल जी और देवनानी जी अब तक राजस्थान में किन-किन पीड़िताओं से मिलने गए हैं? आप दोनों ने सिरोही, अलवर , आमेर ,सीकर, बारां और दौराई जाकर ही जब अपनी नैतिकता सिद्ध नहीं की तो आप राहुल और प्रियंका गांधी से क्यों उम्मीद करते हैं कि वे राजस्थान आएँ? अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप के प्रदेश अध्यक्ष पूनिया और आप प्रवक्ता के रूप में हाथरस क्यों नहीं गईं तो..? एक बार तो आप भी पीड़िता के परिवार जनों से मिल कर आतीं! उत्तर प्रदेश तो भाजपा का ही है !आपकी ही पार्टी का ! आप अपने परिवार की पार्टी के साथ मिलकर कर्तव्य क्यों नहीं निभा पायीं
अजमेर में मौखिक क्रांति कर चपर कनाती बनने से बेहतर है कि आप दिल में दुखी होतीं। जैसे मैं हूं। मुझे बलात्कार की घटनाओं में उत्तर प्रदेश या राजस्थान का अंतर समझ में नहीं आता ! बलात्कार का नंगा नाच कहीं भी हो! देश के किसी भी कोने में ! मुझे पीड़ा पहुंचती है! मेरी नज़र में हाथरस और दोराई की घटनाओं में कोई अंतर मुझे महसूस नहीं होता।
.....और हां ! एक बात तो मैं भूल ही गया ! कोटा में भाजपा और कांग्रेस की महिला नेता मिलकर सेक्स रैकेट चला रही थीं। उस पर आप दोनों नेता क्या कहना चाहेंगे दोनों ही पार्टियों की महिलाएं यह महान कार्य मिलकर कर रही थीं! इस पर तो आप दोनों ने कोई ट्वीट नहीं किया ! बहन जी आप तो पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हैं ! कोटा भी राजस्थान में ही आता है! वह तो उत्तर प्रदेश में नहीं ! ज़रा बताएं कि सेक्स रैकेट में पार्टी की महिला नेता की भूमिका पर आप खामोश क्यों? प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर कुछ ना कुछ कहें!
दोस्तों! बलात्कार शब्द का टूर्नामेंट चल रहा है ।नोंचे हुए लड़कियों के जिस्मों पर राजनीति खेली जा रही है! दोनों ही पार्टियां अपने-अपने राजनीतिक नज़रिए से टूर्नामेंट खेल रही हैं! मैं दोनों की निंदा करता हूं! काश !! भारत में एक पार्टी इंसानियत की भी होती ! जिसमें नोंची गई औरतों के जिस्म का दर्द अंतर मन से महसूस किया जाता ! बिना राजनीतिक रंग के! बिना राज्य की सीमाओं के
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved