For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102190106
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर के कराए गए परिसीमन ओर सीमांकन के विरोध में उतरी कांग्रेस  |  Ajmer Breaking News: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में पहली बार हुआ पैरों की नस का मिनिमली इनवेसिव बाईपास, |  Ajmer Breaking News: संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए 9 अप्रैल को हो रहे राष्ट्रव्यापी जेलभरो एवं 1 जुलाई 2025 के भारत बंद को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  |  Ajmer Breaking News: विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत के नाला निर्माण कार्य का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: अटल जन सेवा शिविर आयोजित, 65 प्रकरण हुए निस्तारित |  Ajmer Breaking News: सोफिया कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह संपन्न |  Ajmer Breaking News: पक्षपातपूर्ण परिसीमन लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ-डॉ विकास चौधरी |  Ajmer Breaking News: देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को, ग्रामीणों व  प्रशासक ने कलेक्टर के समक्ष जताई आपत्ति, मात्र 180 की आबादी वाला है ,यह गांव  |  Ajmer Breaking News: 8 अप्रैल को युवा कांग्रेस द्वारा बीजेपी पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली के लिए विवादित टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया । |  Ajmer Breaking News: महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं निर्भया ब्रावो अवॉर्ड समारोह 8 अप्रैल 2025 को संपन्न | 

क़लमकार: कोरोना ,काँग्रेस और भाजपा तीनों ही निबटा रहे हैं राजस्थान को अजमेर में काँग्रेस और भाजपा दोनों के हाल बेहाल

Post Views 1001

August 4, 2020

वसुंधरा की चिंगारी फूटी तो सचिन, गहलोत जैसा ही युद्ध होगा भाजपा में


कोरोना ,काँग्रेस और भाजपा तीनों ही निबटा रहे हैं राजस्थान को

अजमेर में काँग्रेस और भाजपा दोनों के हाल बेहाल_

वसुंधरा की चिंगारी फूटी तो सचिन, गहलोत जैसा ही युद्ध होगा भाजपा में_

सुरेन्द्र चतुर्वेदी

कोरोना की तबाही कोंग्रेस की बेहयाई और भाजपा की कार्रवाई राज्य में जारी है। कोरोना प्रदेश के हर गांव और शहर में लोगों को चुन चुन कर मार रहा है। कांग्रेस सरकार चुन-चुन के ताक़त बटोर रही है और भाजपा चुन-चुन कर वसुंधरा समर्थकों को निपटा रही है।
अजमेर इन सभी फेक्टरों से प्रभावित है। कोरोना ने ज़िले को बुरी तरह अपनी गिरफ्त में ले रखा है। रोज़ आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। पॉजिटिव आने वालों की ही नहीं, अब तो मरने वालों की भी संख्या बढ़ रही है।
कांग्रेसी सियासत को देखें तो अजमेर का हाल बुरा है। गहलोत समर्थन का ज़िले में एक ही विधायक है और वह मंत्री पद पर सुशोभित है। डॉ रघु शर्मा इकलौते ऐसे नेता हैं जो गहलोत के साथ हैं। एक और विधायक राकेश पारीक सचिन पायलट के बाड़े में कैद हैं। किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक जो कल तक अपने क्षेत्र के विकास के नाम पर अशोक गहलोत से मिलकर काम करवा रहे थे। अब गहलोत के कुछ चिलगोजों की कार्यप्रणाली से नाराज़ होकर भाजपा की तरफ रुख इख्तिहार कर चुके हैं। डॉ श्रीगोपाल बाहेती पूरी ईमानदारी से अशोक गहलोत के साथ थे और हैं तो हेमंत भाटी, भूपेंद्र सिंह राठौर सहित कई नेता सचिन के साथ। बाकी नेताओं का कोई ठिकाना नहीं। कल तक सचिन के साथ नज़र आने वाले विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता अब गहलोत के साथ नज़र आ रहे हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस की ज़िले में हालत पतली है।
इधर भाजपा में अंदरूनी माहौल बेहद ख़राब है। प्रदेश भाजपा में सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे के बीच खिंची तलवारें अब ज़िले में भी लहराई जा रही हैं। अजमेर भाजपा में मुख्य रूप से दो नेता सक्रिय रहे हैं। एक पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और दूसरी अनिता भदेल । इनके बीच शुरू से छत्तीस का ही आंकड़ा रहा मगर बीच में कुछ समय के लिए यह दोनों विधायक भाई बहन के रूप में काफी चर्चित रहे। ख़ास तौर से अनिता भदेल के समर्थक इस बात से नाराज़ रहे कि उन्होंने भाऊ देवनानी के पाले में खेलना क्यों शुरू कर दिया । पर वे नहीं मानी। देवनानी के प्रति उनका बहनत्व बढ़ता ही चला गया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved