For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102190199
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर के कराए गए परिसीमन ओर सीमांकन के विरोध में उतरी कांग्रेस  |  Ajmer Breaking News: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में पहली बार हुआ पैरों की नस का मिनिमली इनवेसिव बाईपास, |  Ajmer Breaking News: संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए 9 अप्रैल को हो रहे राष्ट्रव्यापी जेलभरो एवं 1 जुलाई 2025 के भारत बंद को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  |  Ajmer Breaking News: विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत के नाला निर्माण कार्य का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: अटल जन सेवा शिविर आयोजित, 65 प्रकरण हुए निस्तारित |  Ajmer Breaking News: सोफिया कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह संपन्न |  Ajmer Breaking News: पक्षपातपूर्ण परिसीमन लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ-डॉ विकास चौधरी |  Ajmer Breaking News: देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को, ग्रामीणों व  प्रशासक ने कलेक्टर के समक्ष जताई आपत्ति, मात्र 180 की आबादी वाला है ,यह गांव  |  Ajmer Breaking News: 8 अप्रैल को युवा कांग्रेस द्वारा बीजेपी पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली के लिए विवादित टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया । |  Ajmer Breaking News: महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं निर्भया ब्रावो अवॉर्ड समारोह 8 अप्रैल 2025 को संपन्न | 

क़लमकार: तुम मुझे मारोगे इसकी तो मुझे उम्मीद थी, मगर उस दिन क्यों मारा जिस दिन बकरा ईद थी बकरे हुए जैसलमेर ट्रांसफ़र

Post Views 831

August 2, 2020

सूर्या गढ़ जहाँ सबसे बड़ा समलैंगिक विवाह हुआ था बकरों का ख़ुदा हाफ़िज़_


तुम मुझे मारोगे इसकी तो मुझे उम्मीद थी, मगर उस दिन क्यों मारा जिस दिन बकरा ईद थी

बकरे हुए जैसलमेर ट्रांसफ़र_

सूर्या गढ़ ! जहाँ सबसे बड़ा समलैंगिक विवाह हुआ था बकरों का ख़ुदा हाफ़िज़_

सुरेन्द्र चतुर्वेदी

बकरा ईद के त्यौहार पर सभी को ईद की मुबारक़बाद! कुछ बकरे आज प्रदेश भर में काटे जाएंगे। कुछ जैसलमेर भेज दिए गए हैं। कटने वाले बकरे ख़ुदा की राह में कुर्बान होंगे और बचाए गए बकरे सियासत की राह में।
कुछ बकरे मानेसर की एक पांच सितारा होटल में काजू बादाम खा रहे हैं। खुदा की राह में कुर्बान होने वाले बकरों के मालिक खुश हैं मगर जैसलमेर और मानेसर की होटल वाले बकरों के मालिक घबराए हुए हैं।
करोड़ों रुपए की क़ीमत में बिकने वाले बकरों को बिक्री से बचाने के लिए बाड़ों को स्थानांतरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हॉर्स ट्रेडिंग नहीं, अब तो ही गोट ट्रेडिंग चल रही है। बसपा के बकरे भी सियासत की राह में कुर्बान हैं तो तीन निर्दलीय विधायक जो कल तक कांग्रेस की समर्थन सूची में थे,अब ग़ायब हैं । एक जो किशनगढ़ से वास्ता रखते हैं, उन्हें किशनगढ़ में नहीं देखा जा रहा । कहां है इसका पता लगाया जाना हर किसी के लिए संभव नहीं। परंतु मेरी निजी जानकारी के अनुसार टांक अपने दोनों साथी विधायकों को लेकर दिल्ली में प्रधान साहब की देखरेख में हैं। फिर भी खुदा करे वे जहां भी हों। उन्हें खुदा अपनी राह में कुर्बान होने से बचाए।
जैसलमेर के सूर्या गढ़ में बकरों को रखा गया है। मुझे सच में बहुत डर लग रहा है। डर इस बात से है कि आज मैंने एक अखबार में पढ़ा कि विश्व का सबसे बड़ा समलैंगिक विवाह इसी होटल में हुआ था। अब आप मेरी सहज चिंता के बारे में खुद भी तसल्ली से सोच सकते हैं।
सुना है कि किसी वकील ने याचिका दायर की है जिसमें बाड़ों में बंद विधायकों के वेतन भत्ते रोके जाने की मांग उठाई गई है। मेरे ख्याल से यह याचिका कोई अर्थ नहीं रखती। जब विधानसभा सत्र नहीं चल रहा तो ज़रूरी नहीं कि विधायक जयपुर में ही रहें। दूसरी बात यह है कि विधायकों के वेतन भत्तों को रोकने से क्या होगा मुर्दों के बाल उखाड़ने से उसका वजन कम नहीं होता।
मुख्यमंत्री गहलोत जी पहले ही यक़ीन दिला चुके हैं कि वे विधायकों के घाटे की भरपाई ब्याज सहित पूरी करेंगे। उनके पास उसका तो पूरा इंतजाम है।
जनता के लिए उनके पास पैसे का इंतजाम नहीं। पेट्रोल डीजल के भाव देश में सबसे ज्यादा राजस्थान में है सबसे ज्यादा वेट राजस्थान में लग रहा है बिजली को लेकर प्रदेश में भारी लूटपाट की जा रही है जनता की घोड़ी बनी हुई है। तंबाकू और शराब को लेकर लूट मचाई हुई है पेट्रोल डीजल महंगा होने से लोग दूसरे राज्यों से पेट्रोल-डीजल खरीद रहे हैं। प्रदेश के पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं। कृषि जिंसों में अनेक प्रकार के सरचार्ज लगाकर लोगों की जिंदगी हराम की हुई है आमजन के खाने के लाले पड़े हुए हैं ब्यावर के देवीशंकर भूतड़ा गहलोत को बददुआएं दे रहे हैं।
कोरोना लोगों की जान ले रहा है। चारों तरफ तबाही का मंज़र नज़र आ रहा है ,मगर जय हो मेरे देश भक्त गहलोत की नए दौर के गांधी की पुराने दौर के जादूगर की सच में तुम कमाल का खेल खेल रहे हो।
राजस्थान में लोकतंत्र ख़तरे में है। उसे बचाने के लिए तुम पिछले एक महीने से अपना खून पसीना पानी की तरह बहा रहे हो। करोड़ों का खेल हंसते हुए खेल रहे हो। लोकतंत्र की चिंता या तो आपको है या फिर सचिन पायलट को । विनाश पांडे को है या सूजीवाले को। सॉरी टंकण त्रुटि।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved