Post Views 841
July 23, 2020
राजस्थान का बंटाधार तय: हर शाख़ पे उल्लू बैठा है‼
जादूगर बन गया है मदारी: अजगर दिखा के बेचना चाहता है मंजन
सचिन मंत्रियों के काले कारनामे लाएंगे सामने: भाया, धारीवाल, खाचरियावास, रघु शर्मा पर निशाना
सुरेन्द्र चतुर्वेदी
राजस्थान का बंटाधार होना तय है। हर शाख़ पे उल्लू बैठा है,अंजामे गुलिस्तां क्या होगा सियासत का घिनौना रूप सामने आने लगा है। एक तरफ कोरोना का हमला, दूसरी तरफ सियासत द्वारा मतदाताओं का चीर हरण । जनता द्रोपदी बनी हुई है।
महाभारत काल में तो एक दुर्योधन था। यहां तो दुर्योधनों की सूची गिनने में ही नहीं आ रही। कौन कौरव है, कौन पांडव ,यही समझ में नहीं आ रहा।
किसी भी पार्टी का कोई भी नेता मुंह पर लगाम नहीं लगा पा रहा। हर पार्टी के नेता शब्दों की तलवारों को हवा में घुमा रहे हैं। सर किसी का नहीं कट रहा। सिर्फ तलवारें घुमाई जा रही हैं।
विधानसभा होटलों में क़ैद होकर रह गई है। सरकार बाड़ों में बंद है। जनता की उम्मीदें निर्वस्त्र की जा रही हैं। समस्याओं को खुला छोड़ दिया गया है। यह क्या हो रहा है ईश्वर
राजस्थान को किन गुनाहों की सज़ा मिल रही है ।जादूगर रोज नए जादू दिखाता है और अजगर दिखाकर मंजन बेच लेता है।
दोस्तों !! आप ने क्या सोचकर मतदान किया, यह आप जाने मगर मुझे तो लग रहा है कि प्रजातंत्र को गली कि वह कुत्तिया बना दिया गया है जिसके साथ कई कुत्ते सामूहिक रति क्रिया कर रहे हैं। कई अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved