Post Views 911
October 31, 2018
मोदीजी आपको इसलिए नहीं लाए थे......
मोदीजी देश की जनता ने आपके वादों पर भरोसा किया और बागडोर आपको सौंपी इसलिए कि आप धारा 370 हटाओगे पर आप तो पलट गए। आपने धारा 370 नहीं हटाई और अब कह रहे हो कि क्या हम उनको जिताएंगे जिन्होंने धारा 370 लगाई।
कांग्रेस ने धारा 370 लगाई पर मोदीजी आप तो इसका उपयोग वोटों की राजनीति के लिए कर रहे हैं।
जनता को ब्लैकमेल कर रहे हैं।
मोदीजी हमने सोचा था आप राम मन्दिर अवश्य बनवाएंगे पर आपने तो sc/st कानून बना दिया।
राम मन्दिर सुप्रीम कोर्ट के भरोसे छोड़ दिया।
मोदीजी हमने सोचा भले ही हर इंसान के हिस्से में 15 लाख भले ही ना आएं पर विदेशों का कालाधन देश में अवश्य आएगा पर आपसे वो भी ना हो सका।
आरक्षण भी आप हटा न पाए।
कुछ भी तो कर नहीं पाए तो फिर कैसे आपको वापस लाएं ?
अपनी नाकामी को कांग्रेस के डर के पीछे ना छिपाइए।
ज़रूरी नहीं कि कांग्रेस ने एकबार जो गलती की बदले हालात और परिवेश में वही गलती दोबारा करे।
वक़्त का तकाजा है आपको आपकी वादाखिलाफी का सबक अवश्य मिलना चाहिए और उसका एकही हल है "नोटा"।
जयहिंद।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved