Post Views 771
October 28, 2018
सवाल पूछिये
दोस्तों जब भी आपके पास भाजपा के अजमेर उत्तर और दक्षिण से उम्मीदवार वोट मांगने आएं तो उनसे चंद सवाल अवश्य पूछिएगा।
ये हैं आपके सवाल:-
1) sc/st नियम पर सरकार ने अध्यादेश लाते समय सवर्णों पर इसके जरिए होने वाली ज्यादतियों के बारे में क्यों नहीं सोचा ?
2) आरक्षण पर इन उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया क्या है ?
3) धारा 370 नहीं हटाने पर इनकी प्रतिक्रिया क्या है ?
4) इनसे इनकी राजनीति में आने से पहले और अबकी सम्पत्ति का ब्योरा मांगिये ।
5) विदेशों से कलाधन देश में क्यों नहीं लाया जा सका इसपर इनके विचार जानिए
और
उसके बाद ही अपने मत को देने का विचार कीजिएगा।
सवाल अवश्य पूछिएगा।
सवाल पूछने की अच्छी आदत डालिए।
जयहिंद।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved