Post Views 1461
October 20, 2018
मित्रों, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र राजनीतिक लोगों का कुश्ती का अखाड़ा बना हुआ है। इस राजनीतिक कुश्ती में कौन किसको पटखनी देता है ये भविष्य के गर्भ में है। अजमेर उत्तर में भाजपा के वासुदेव देवनानी जी 15 वर्षो से एक छत्र राज कर रहे हैं। और सिंधी समुदाय उत्तर को अपनी परंपरागत सीट मान रहा हैं।औऱ इसी दम पर कांग्रेस से दीपक हासानी जी ताल ठोक रहे हैं। दूसरी औऱ कांग्रेस ने वैश्य समुदाय से डॉ गोपाल बाहेती जी को दो बार यहां से टिकट देकर मैदान में उतारा। डॉ साहब यहाँ से दोनों बार हारे। जहाँ वैश्य समुदाय और डॉ साहब समर्थकों ने सिंधी बनाम वैश्य का नारा दिया। ये नारा डॉ साहब को भारी पड़ा। जहाँ सिंधी समुदाय इस नारे से एकजुट हुआ। वही वैश्य समुदाय बिखर गया। कुछ रही सही कसर कांग्रेस के जयचंदो ने पूरी कर दी। अब यहां से कांग्रेस और राजपूत समुदाय के वोटों के दम पर श्री महेंद्र सिंह रलावता जी दम ठोक रहे है ओर उनकी कांग्रेस के प्रति निष्ठाभाव ओर पार्टी में उच्च रसूखकात के कारण वो मैदान में आने को तैयार है। और विजय जैन जी भी अपनी किस्मत खुलने का इंतजार कर रहे है। लेकिन विजय जैन जी की छवि धूमिल। जैन की पहले पखवाड़े में ही जमानत जब्त होने की संभावनाएं । अब बात आती हैं। सिंधी बनाम गैर सिंधी । तो वर्तमान में पार्टी जिताऊ औऱ साफ छवि के व्यक्तित्व को ही मैदान मे उतारेगी। वैसे भी ये श्री सचिन पायलट जी का ग्रह क्षेत्र, आखरी निर्णय श्री पायलट जी का ही होगा। अब कौन होगा अजमेर उत्तर का शहंशाह ये वक़्त बतायेगा। शुभ रात्रि।
" नंदकिशोर गुर्जर"
सामाजिक कार्यकर्ता
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved